क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्टिकल 370 हटने के एक महीने बाद बोले खट्टर, अब हमें बेटों को ताबूत में रिसीव नहीं करना होगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली- देश में अभी जिस तरह से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का मुद्दा गर्म है, बीजेपी को उम्मीद है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उसे इसका बड़ा फायदा मिल सकता है। गुरुवार को दिए एक इंटरव्यू में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद यह सुनिश्चित हो गया है कि राज्य के लोगों को अब अपने बहादुर बेटों का ताबूत नहीं लेना पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा है कि हरियाणा के लोग इस फैसले के साथ हैं। सीएम खट्टर के बयानों से साफ हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी इसी मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगी।

'अब हमें बेटों को ताबूत में रिसीव नहीं करना होगा'

'अब हमें बेटों को ताबूत में रिसीव नहीं करना होगा'

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों राज्य में जन संपर्क और जन आशीर्वाद यात्रा में व्यस्त हैं। हरियाणा में आने वाले महीनों में चुनाव होने हैं और मुख्यमंत्री खट्टर उसी के लिए लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार को दिए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि "कश्मीर का एकीकरण यह सुनिश्चित करेगा कि हमें राष्ट्र के लिए लड़ रहे हमारे बेटों को ताबूतों में नहीं लेना पड़ेगा। हम लोग देश की जनसंख्या का सिर्फ 2 फीसदी हैं, लेकिन सुरक्षा बलों में हमारा योगदान बहुत अधिक है।" खट्टर की लाइन से यह पूरी तरह साफ हो जाता है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर से विशेषाधिकार खत्म करने का मुद्दा बीजेपी के एजेंडे में सबसे ऊपर रहने वाला है।

हरियाणा में एनआरसी भुनाने पर भी जोर

हरियाणा में एनआरसी भुनाने पर भी जोर

उन्होंने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) को लागू करने के अपने संकल्प को भी दोहराया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में इसे लागू करना जरूरी है, ताकि देश में मौजूद विदेशियों को बाहर किया जा सके। उनके मुताबिक "एनआरसी की वजह से ही देश के नागरिकों और विदेशियों की पहचान हो सकती है। अगर कोई गैरकानूनी तरीके से अपने देश में दाखिल होता है तो हमें यह देखना होगा कि वह व्यक्ति हमारे देश और संस्कृति को अपना सकता है या नहीं। यह हमारे देश के लिए खराब है कि यदि ये प्रवासी अभी भी अपने मूल देश के प्रति निष्ठा रखते हैं। "

दलित-जाट गठजोड़ से फर्क नहीं- खट्टर

दलित-जाट गठजोड़ से फर्क नहीं- खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य में 10 से 12 सितंबर के बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी 75 सीटें आसानी से जीत लेगी। गौरतलब है कि राज्य में इसी साल चुनाव होने वाले हैं और जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। इस दौरान खट्टर ने ये भी साफ कर दिया कि वे पार्टी में टिकट बंटवारे में भाई-भतीजावाद को हरगिज मंजूर नहीं करेंगे। उनके मुताबिक, "हम वंशवादी राजनीति के विरोधी हैं। हम वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करते। जीत का फैक्टर अपवाद के रूप में हो सकता है।" उन्होंने ये भी कहा कि "राज्य में दलित-जाट तालमेल से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनके अनुसार, "राज्य में सिर्फ दो जातियां हैं- वो जो गरीब हैं और वे जो उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम जाति की राजनीति से ऊपर उठ चुके हैं।"

<strong>इसे भी पढ़ें- LoC पर तैनात पाकिस्‍तान के 2000 सैनिक , इंडियन आर्मी हाई अलर्ट पर</strong>इसे भी पढ़ें- LoC पर तैनात पाकिस्‍तान के 2000 सैनिक , इंडियन आर्मी हाई अलर्ट पर

Comments
English summary
ML Khattar on J&K:we do not have to receive our sons,fighting for nation in coffins
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X