क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साइकिल के नीचे आए चूजे को अस्पताल ले जाने वाले बच्चे को अब मिला 'खास इनाम'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर मिजोरम के एक बच्चे की तस्वीर वायरल हुई थी। फोटो में उसके एक हाथ में घायल चूजा था जबकि दूसरे हाथ में 10 रुपये। बच्चा गलती से चूजे के ऊपर साइकिल चढ़ा देने से दुखी था और उसके इलाज के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था। फोटो वायरल होने पर इस बच्चे की मासूमियत के हर जगह चर्चे हो गए थे। अब खबर आ रही है कि बच्चे के मानवतापूर्ण और जिम्मेदार बर्ताव से गौरवांवित महसूस कर रहे उसके स्कूल ने इसके लिए इनाम दिया है।

 स्कूल ने दिया वर्ड ऑफ अप्रीशिएशन सर्टिफिकेट

स्कूल ने दिया वर्ड ऑफ अप्रीशिएशन सर्टिफिकेट

डेरेक सी लालछानहीमा नाम का ये बच्चा केवल 6 साल का है और मिजोरम के साइरांग का रहने वाला है। बच्चे की फोटो और उससे जुड़ी खबर वायरल होने पर जब उसके स्कूल सेंट पियो को इसकी खबर लगी तो उसे स्कूल में वर्ड ऑफ अप्रीशिएशन सर्टिफिकेट से नवाजा गया।

'नहीं मालूम था कि छटपटाकर अस्पताल चला जाएगा'

डेरेक के पिता ने कहा कि बेटे ने घर आकर गलती से साइकिल से चूजे को कुचल देने की बात बताई थी। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन हमें बिलकुल अंदाजा नहीं था कि वे इस गलती के चलते परेशान होकर अस्पताल ही चला जाएगा। लेकिन हम इस बात से खुश हैं। वह हमेशा से अनोखा बच्चा रहा है।

इस पाप के बोझ तले दबा जा रहा था मासूम

इस पाप के बोझ तले दबा जा रहा था मासूम

दरअसल हाल ही में जब डेरेक अपने घर के नजदीक साइकिल चला रहा था तो पड़ोसी का चूजा भूल से उसकी साइकिल के नीचे आ गया। डेरेक ने घबराकर उसे तुरंत उठाया और दौड़कर पास के अस्पताल में पहुंचा। जेब में केवल 10 रुपये थे। अस्पताल के स्टाफ को चूजा और पैसे थमाते हुए कहा - इसे ठीक कर दो। बच्चे की वायरल हो रही तस्वीर में दिखाई पड़ रहा है कि शायद चूजा मर चुका है लेकिन मासूम डेरेक इससे अंजान है और उसे बचाने की उम्मीद लिए चला आया है। डेरेक इतना छोटा है कि उसे ये भी नहीं मालूम कि पशुओं का अस्पताल अलग होता है।

यह भी पढ़ें- साइकिल के नीचे आए चूजे को अस्पताल लेकर पहुंचा मासूम, 10 रुपये देकर बोला- इसे ठीक कर दो

Comments
English summary
Mizoram Kid Whose photo went viral for Saving Chicken Receives Appreciation Certificate For Gesture
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X