क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिता का अंतिम संस्कार छोड़ देश को हॉकी कप दिलाने वाली बेटी लौटी घर, लिपट कर रोई मां, स्वागत को आया सारा गांव

पिता का अंतिम संस्कार छोड़ देश को हॉकी कप दिलाने वाली बेटी लौटी घर, लिपट कर रोई मां, स्वागत को आया सारा गांव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिता के निधन की खबर के बाद उनका अंतिम संस्कार छोड़ जापान के खिलाफ एफआईएच वूमेन सीरीज फाइनल खेलने वाली खिलाड़ी लालरेमसियामी मंगलवार को घर लौट आईं। इस दौरान उनके परिवार ने भावुक होकर उनका स्वागत किया। मिजोरम के कोलासिब जिले की रहने वाली लालरेमसियामी घर लौटीं तो उनकी मां उनसे लिपट कर रो पड़ीं। लालरेमसियामी ने मरहूम पिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गांव के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया।

पिता के अंतिम संस्कार की जगह चुना देश के लिए खेलना

पिता के अंतिम संस्कार की जगह चुना देश के लिए खेलना

भारतीय हॉकी टीम की 19 साल की खिलाड़ी लालरेमसियामी ने हिरोशिमा में एफआईएच वूमेन सीरीज फाइनल को खेलने का निश्चय ऐसे समय में किया जब उनके पिता का देहांत हो गया। लालरेमसियामी के पिता की मौत शुक्रवार को हार्ट अटैक से हो गई थी। ऐसे कठिन समय में भी लालरेमसियामी टीम को छोड़कर वापस घर नहीं गईं और दो दिन बाद रविवार को फाइनल खेलीं। भारत ने फाइनल में जापान को 3-1 से मात देकर कप जीता।

सब कर रहे तारीफ

सब कर रहे तारीफ

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल ना होकर लालरेमसियामी का फाइनल खेलने के फैसले क खूब तारीफ हो रही है। लालरेमसियामी मंगलवार को जब अपने घर पहुंची तो बेहद भावुक माहौल में उनका स्वागत हुआ। मिजोरम सरकार के अधिकारी और उनके पूरे गांव के लोग वहां मौजूद थे। इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट के जरिए लालरेमसियामी के मैच खेलने के फैसले की सराहना की थी।

खिताब जीने पर मोदी ने भी दी बधाई

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को एफआईएच वुमन्स सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीता था। भारतीय टीम ने फाइनल में जापान को 3-1 से हराया। टीम इंडिया के लिए गुरतीत कौर ने 2 गोल किए। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया- असाधारण खेल, शानदार परिणाम। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में चिली को 4-2 से हराया था।

अस्पताल से ब्रायन लारा ने जारी की ऑडियो, फैंस को दिया यह संदेश

Comments
English summary
mizoram hockey player lalremsiami Emotional Homecoming Who Skipped Father Funeral To Play For FIH Women Series Finals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X