क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मिशन शक्ति' को लेकर आए ऐसे रिएक्शन, जानिए किसने-क्या कहा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक और कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। पीएम मोदी ने आज इसकी जानकारी देश को दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तक दुनिया के 3 देश अमेरिका, रूस और चीन को अंतरिक्ष में यह उपलब्धि हासिल थी। एन्टी-सैटेलाइट मिसाइल का इस्तेमाल करने वाला भारत चौथा देश बन गया है, जो हर भारतीय के लिए गर्व का पल है। पीएम मोदी के संबोधन के बाद इसपर विपक्षी दलों की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया दी है।

mission shakti: congress says UPA government had initiated the ASAT program

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आज नरेंद्र मोदी ने खुद के लिए फ्री के एक घंटे टीवी पर और देश का ध्यान जमीनी मुद्दों से हटाने का काम किया। बेरोजगारी, ग्रामीण संकट औक महिलाओं की सुरक्षा के बजाय वे आसमान की ओर देख रहे हैं।'

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, 'ये कार्यक्रम डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार के वक्त शुरू किया गया था। यूपीए सरकार ने ASAT कार्यक्रम की शुरुआत की थी जो आज फलफूल रहा है। मैं हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और मनमोहन सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व को बधाई देता हूं।'

पीएम मोदी के संबोधन के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के नेतृत्व और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की तारीफ की, सीएम योगी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में डीआरडीओ और इसरो के वैज्ञानिकों को मिशन शक्ति जैसे कठिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करने और अंतरिक्ष महाशक्ति बनाने के लिए विशेष अभिनंदन!'

मिशन शक्ति पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा , 'यह एक ऐतिहासिक दिन है, भारत एक मजबूत अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है, जिसके लिए सभी वैज्ञानिक और प्रधानमंत्री प्रशंसा के पात्र हैं।'

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा, हमने चुनाव से पहले नेशनल टीवी और रेडियो पर मोदी की भव्य घोषणा के लिए सांस रोककर प्रतीक्षा की, मोदी ने DRDO और ISRO के दशकों पुराने काम को एक एंटी सैटेलाइट हथियार के रूप में अपनी नई 'सर्जिकल स्ट्राइक' के रूप में घोषित किया।' उन्होंने तंज किया कि अब हमारे लोगों को 10 करोड़ नौकरियां मिल जाएंगी।

प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा,'अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के वैज्ञानिकों के कार्य को सलाम! आज पंडित जवाहर लाल नेहरु व होमी जहांगीर भाभा जी की दूरदर्शिता को भी सलाम, जिसके कारण भारत आज दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बनने में सफल हो पाया।'

Comments
English summary
mission shakti: congress says UPA government had initiated the ASAT program
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X