क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस सवाल का जवाब देकर Miss World बनीं मानुषी छिल्लर,उसका जवाब उन्होंने यहां से चुराया!

Google Oneindia News

Recommended Video

Miss World Manushi Chhillar ने क्या Copy किया था Final सवाल का जवाब । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत की मानुषी छिल्लर ने विश्व सुंदरी 2017 का खिताब जीत लिया है। हरियाणा की रहने वाली मानुषी ने फाइनल राउंड में जजों के सवालों का ऐसा जवाब दिया कि सब दंग रह गए। मानुषी की खूबसूरती के साथ-साथ उनके इस जवाब ने उन्हें मिस वर्ल्ड बना दिया, लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया वो उनका खुद का नहीं था। उन्होंने उस जवाब को कहीं और से कॉपी की है। मानुषी छिल्लर के उस सवाल का जवाब अब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जिस सवाल का जवाब देकर मानुषी विश्व सुंदरी बन गई उस जवाब को पहले भी एक सुंदरी दे चुकी है। मानुषी का जवाब पूर्व सुंदरी के जवाब में मिलता-जुलता है।

 कौन सा था सवाल

कौन सा था सवाल

मिस वर्ल्ड 2017 के आखिरी राउंड में मानुषी से जजों ने पूछा कि किस प्रोफेशन में सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों? मानुषी ने जजों ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसे सुनकर जज काफी प्रभावित हो गए। इस सवाल के जवाब में मानुषी ने कहा कि एक मां को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए। वो सबसे ज्यादा सैलरी डिसर्व करती है। ये सैलरी उन्हें पैसों के तौर पर नहीं बल्कि ढेर सारे प्यार और सम्मान के रूप में मिलनी चाहिए।

 पहले भी दिया जा चुका है जवाब

पहले भी दिया जा चुका है जवाब

आपको बता दें कि जिस सवाल का जवाब देकर मानुषी विश्व सुंदरी बन गई उनसे पहले ये जवाब श्रीलंका की दुशेनी सिल्वा दे चुकी है। दुशेनी सिल्वा से ये सवाल मिस वर्ल्ड के लिए टॉप 40 में चुने जाने के लिए पूछा गया था। 24 साल की दुशेनी सिल्वा ने भी जजों के सवालों का यही जवाब दिया था। फाइनल राउंड में जब मानुषी के सामने यहीं सवाल आया तो उन्होंने यहीं जवाब दिया।

कौन है मानुषी छिल्लर

कौन है मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्‍ड 2017 प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस मेक्सिको और तीसरे नंबर पर मिस इंग्‍लैंड रहीं। फाइनल में मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों। मानुषी ने कई देशों से आईं 108 सुंदरियों की स्‍पर्धा में अव्‍वल आकर यह अहम उपलब्धि हासिल की है। मानुषी हरियाणा के सोनीपत से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। मानुषी पीजीआई एमएस रोहतक से पास आउट हैं। मानुषी छिल्लर शुरु से ही पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहीं हैं।

Comments
English summary
The long drought of an Indian lady winning the coveted International beauty pageant - Miss World, has finally come to an end after 17 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X