क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Miss Universe 2017: ताज से चूकीं भारत से गईं श्रद्धा शशिधर, 17 साल पहले लारा दत्ता लाईं थीं खिताब

अमेरिका के लॉस वेगस में हाल ही में मिस यूनिनर्स 2017 की प्रतियोगिता संपन्न हुई। सभी को उम्मीद थी कि मिस वर्ल्ड के बाद मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब भी भारत अपने नाम करेगा लेकिन साउथ अफ्रीका की सुंदरी बाजी मार गई औ भारत को रिप्रेजेंट कर रहीं श्रद्धा शशिधर इस खिताब से चूक गईं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Miss Universe 2017: Shraddha Shashidhar fails to reach top 16 | वनइंडिया हिंदी
Shraddha Shashidhar

लॉस वेगस। अमेरिका के लॉस वेगस में हाल ही में मिस यूनिवर्स 2017 की प्रतियोगिता संपन्न हुई। सभी को उम्मीद थी कि मिस वर्ल्ड के बाद मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब भी भारत अपने नाम करेगा लेकिन साउथ अफ्रीका की सुंदरी बाजी मार गई और भारत को रिप्रेजेंट कर रहीं श्रद्धा शशिधर इस खिताब से चूक गईं। श्रद्धा शशिधर से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो ये प्रतियोगिता नहीं जीत पाईं।

साउथ अफ्रीकी सुंदरी ने जीता खिताब

साउथ अफ्रीकी सुंदरी ने जीता खिताब

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब भारत में आने के बाद सभी को लग रहा था कि साल 1994-2000 का वो इतिहास फिर से दोहराया जाएगा जब एश्वर्या राय-सुष्मिता सेन और प्रियंका चोपड़ा-लारा दत्ता एक साथ देश में मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब लेकर आईं थीं लेकिन इस बार ऐसा न हो सका और साउथ अफ्रीका की Demi-Leigh-Nel-Peters ने ये खिताब जीत लिया।

मिस डीवा बनीं थीं श्रद्धा शशिधर

मिस डीवा बनीं थीं श्रद्धा शशिधर

श्रद्धा शशिधर ने मिस डीवा 2017 का खिताब जीता था जिसके बाद वो मिस यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं। मिस डीवा में 15 लड़कियों ने भाग लिया था जिसमें श्रद्धा ने ये खिताब अपने नाम किया। चेन्नई में जन्मीं श्रद्धा ने मुंबई के सोफिया कॉलेज फॉर वूमेन से बैचलर्स की पढ़ाई की है।

काफी टैलेंटेड हैं श्रद्धा शशिधर

काफी टैलेंटेड हैं श्रद्धा शशिधर

मिस डीवा श्रद्धा काफी टैलेंटेड हैं। पेशे से मॉडल श्रद्धा स्टेट और नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर भी हैं। उन्हें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, तमिल और पंजाबी भाषा भी बोलनी आती है। मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में 71 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

17 साल से भारत नहीं आया मिस यूनिवर्स का ताज

17 साल से भारत नहीं आया मिस यूनिवर्स का ताज

श्रद्धा से उम्मीदें थीं कि वो मानुषी छिल्लर की तरह देश में 17 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब लेकर आएंगी। भारत में मिस यूनिवर्स का खिताब केवल दो ही सुंदरियों ने जीता है। साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था। आज दोनों ही बॉलीवुड में जानीं-मानीं एक्ट्रेसेस हैं।

भारत के हाथ से निकला Miss Universe 2017 का खिताब, ये देश रहा विजेताभारत के हाथ से निकला Miss Universe 2017 का खिताब, ये देश रहा विजेता

Comments
English summary
Miss Universe 2017: Who is Miss Diva Shraddha Shashidhar who was representing India?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X