क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पर मिराज 2000 क्रैश, दोनों पायलट की मौत

Google Oneindia News

बेंगलुरु। बेंगलुरु स्थित हिन्‍दुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) के एयरपोर्ट पर एचएएल का ट्रेनर फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज 2000 क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई है। दुखद बात यह है कि क्रैश के समय दोनों पायलट्स सुरक्षित बाहर निकल गए थे लेकिन एक पायलट एयरक्राफ्ट के मलबे में जा गिरा। वहीं दूसरे पायलट की मृत्‍यु ऑपरेशन थियेटर में हुई है। मिराज 2000, एचएएल में अपग्रेड के लिए आया हुआ है।

iaf-crash-hal

कौन हैं दोनों शहीद पायलट

दोनों पायलट जिन्‍होंने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है उनकी पहचान स्‍क्‍वाड्रन लीडर समीर अबरोल और स्‍क्‍वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के तौर पर हुई है। आईएएफ की ओर से घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। आईएएफ ने अपने बयान में कहा है, 'आज सुबह मिराज 2000 ट्रेनर एयरक्राफ्ट, एचएएल की ओर से किए गए अपग्रेडेशन के बाद एक्‍सप्‍टेंस सॉर्टी पर था, जब बेंगलुरु में यह हादसा हुआ। दोनों पायलट्स इस हादसे में शहीद हो गए हैं। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।' क्रैश उस समय हुआ जिस समय इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के चीफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ एचएएल पर हमला बोल रहे थे। आईएएफ चीफ ने एचएएल पर हमला बोला है और कहा है कि संगठन की वजह से एयरफोर्स की युद्धक क्षमता पर खासा असर पड़ा है।

फ्रेंच जेट है मिराज 2000

मिराज 2000 एक फ्रेंच मल्‍टी रोल फाइटर जेट है। यह चौथी पीढ़ी का एक सिंगल इंजन फाइटर जेट है जिसे फ्रांस की कंपनी डसॉल्‍ट एविएशन तैयार करती है। एक हफ्ते के अंदर आईएएफ को दूसरे क्रैश बुरी खबर को सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सोमवार को उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में जगुआर फाइटर प्‍लेन क्रैश हो गया था। यह‍ जेट टेक ऑफ करने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया था। हालांकि इस हादसे में पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब हुए थे।

Comments
English summary
Mirage 2000 trainer fighter aircraft of HAL crashes at HAL Airport in Bengaluru, one pilot is dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X