क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित, क्रिश्चियन नेता का बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली- मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में अल्पसंख्य सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को राज्यसभा में उस वक्त दिया, जब झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर विपक्षी सदस्य लगातार हमले कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए 2014 से पहले क्रिश्चियनों में पैदा किए गए डर के माहौल का भी हवाला दिया और कहा कि यह सब झूठ साबित हुआ।

'अल्पसंख्यकों के लिए यह देश इतना सुरक्षित कभी नहीं था'

'अल्पसंख्यकों के लिए यह देश इतना सुरक्षित कभी नहीं था'

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रहे चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा है कि पांच साल पहले देश में क्या माहौल बनाया गया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो क्रिश्चियनों को पीटा जाएगा, चर्चों को आग लगा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जब वे सिविल सर्विस में थे या जब एमएलए बने, तब उनसे किसी ने नहीं कहा कि वे क्रिश्चियन हैं। लेकिन 2014 से पहले इसे खूब उछाला गया था। उन्होंने पूछा कि, "क्या आपने किसी क्रिश्चियन की पिटाई होते या किसी चर्चा को जलते हुए देखा है (जब से बीजेपी सरकार में आई है।)" उन्होंने दावा किया कि, 'अल्पसंख्यकों के लिए मोदी से पहले यह देश इतना सुरक्षित कभी नहीं था।'

मोदी जितना लोकतांत्रिक पीएम नहीं देखा-अल्फोंस

मोदी जितना लोकतांत्रिक पीएम नहीं देखा-अल्फोंस

अल्फोंस के मुताबिक उनकी नजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी दूसरे नेता से कहीं 'ज्यादा लोकतांत्रिक' हैं। अल्फोंस ने कहा का कि, 'मैं 21 महीने मंत्री रहा लेकिन मोदी जितना लोकतांत्रिक पीएम कभी नहीं देखा। वह मंत्रियों की सुनते हैं। वह हमेशा कहते हैं कि हम यहां काम करने आए हैं।' अलबत्ता विपक्षी बेंच से उनके इस भाषण पर चुटकी लेते कहा गया कि ये कॉम्पिटेंट हैं, इसीलिए उन्हें फिर से मंत्री बनाया जाना चाहिए।

21 महीने मंत्री रहे, लेकिन अब मिला बोलने का मौका

21 महीने मंत्री रहे, लेकिन अब मिला बोलने का मौका

पूर्व पर्यटन मंत्री केजे अल्पोंस की स्पीच के दौरान बुधवार को राज्यसभा में खूब मेजें थपथपाई गईं। क्योंकि, अल्फोंस ने खुद बताया कि वे 21 महीने मंत्री रहे, लेकिन पहलीबार उन्हें सदन में बोलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्हें न कोई बयान देने का या न ही किसी सवाल के जवाब देने का मौका मिला। उन्होंने जैसे ही कहा कि उनकी यह पहली स्पीच है, सबने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने मोदी को इंडियन टूरिज्म का ब्रैंड ऐंबेसडर बताते हुए कहा कि हम क्यों कहते हैं कि यह देश अच्छा नहीं है, जबकि यह बहुत ही अच्छा देश है। बीजेपी सांसद अल्फोंस पिछली सरकार में पर्यटन मंत्री थे, लेकिन इसबार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय नौकरियों में 6.84 लाख पद खाली, अगले एक साल में मिलेंगे लगभग 2.5 लाख सरकारी जॉबइसे भी पढ़ें- केंद्रीय नौकरियों में 6.84 लाख पद खाली, अगले एक साल में मिलेंगे लगभग 2.5 लाख सरकारी जॉब

Comments
English summary
Minorities most secure in Modi government- K J Alphons
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X