क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीमार मां के लिए नाबालिग ने की चोरी, जज ने सजा की जगह दिया ऐसा फैसला, पूरा गांव कर रहा तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। तमाम उद्योग-धंधे बंद हैं, जिसका सबसे बड़ा असर देश के गरीब, मजदूर वर्ग पर पड़ा है। लोग दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं। लेकिन संकट के इस काल में भी समाज का एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो इन गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहा है और उन्हें खाना मुहैया करा रहा है। पेट की भूख का आलम ये है कि लोग चोरी तक करने के लिए मजबूर हैं। बिहार में एक नाबालिग लड़के ने अपनी भूखी मां के लिए चोरी की तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इस लड़के की हालत पर जज को तरस आ गया।

सुधार का मौका मिलना चाहिए

सुधार का मौका मिलना चाहिए

दरअसल रविवार को स्थानीय कोर्ट में नाबालिग लड़के को चोरी के आरोप में पेश किया गया। लेकिन जज ने आरोपी लड़के को सजा देने की बजाए उसे राशन, कपड़ा और जरूरी सामान मुहैया कराया। जज ने मामले की सुनवाई के बाद फैसला लड़के के पक्ष में दिया और कहा कि उसे एक मौका सुधार का दिया जाता है। लड़के की पहचान नरेंद्र राव के रूप में हुई है।

जज ने मेरी पीड़ा को समझा

जज ने मेरी पीड़ा को समझा

नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने मुझे चोरी करते हुए पकड़ा था, जब मैं सामान चुराकर भाग रहा था। स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और मुझे मारने लगे। मुझे लोगों ने काफी मारा, जिसके बाद पुलिस ने मुझे जेल में बंद कर दिया था। लेकिन बाद में जब मुझे कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने मेरी स्थिति को समझा और उन्हें महसूस हआ कि आखिर क्यों मैंने चोरी की।

मां बीमार थी, खाने के लिए कुछ नहीं था

मां बीमार थी, खाने के लिए कुछ नहीं था

नरेंद्र ने बताया कि मेरी मां बीमार थी और मेरे पास खाने को कुछ नहीं था। मैं उन्हें कुछ खिलाना चाहता था। वहीं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि परिवार के पास राशन कार्ड है और उन्हें सरकार द्वारा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। हालांकि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है क्योंकि उनका नाम आधिकारिक आंकड़ों में दर्ज नहीं है। इसी वजह से उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला। हमने उन्हें कुछ जरूरी सामग्री मुहैया कराई है।

लोगों ने फैसले का किया स्वागत

लोगों ने फैसले का किया स्वागत

वहीं जज के फैसले के बाद ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत किया है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस फैसले से लड़के में सुधार आएगा और वही सही रास्ते पर चलेगा। स्थानीय निवासी संजय चौधरी ने कहा कि जज के फैसले में बच्चे का पक्ष लिया गया है, यह बहुत की जबरदस्त पहल है। हमे उम्मीद है कि इस फैसले के बाद लड़का सही रास्ते पर चलेगा।

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा गयाइसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा गया

Comments
English summary
Minor boy steels for ailing mother judge give him ration clothe instead of punishment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X