क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थॉमसन रॉयटर्स का महिलाओं पर सर्वे ओपिनियन पोल पर आधारित है, डेटा पर नहीं: मंत्रालय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में हुए सर्वे में भारत को महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया गया है।मंगलवार को थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की ओर से जारी किए गए एक सर्वे में महिलाओं के प्रति यौन हिंसा, मानव तस्करी और यौन व्यापार में ढकेले जाने के आधार पर भारत को महिलाओं के लिए खतरनाक बताया गया है। इस रिपोर्ट के पर देश के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सवाल खड़े कर दिए हैं। मंत्रालय का कहना है कि दावा एक ओपिनियन पोल पर आधारित है न कि किसी रिपोर्ट या डेटा पर।

woman

बुधवार को थॉमसन रॉयटर्स पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, थॉमसन रॉयटर्स द्वारा किए गए सर्वे में भारत को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश बताया गया है। यह दावा एक ओपिनियन पोल पर आधारित है न कि किसी रिपोर्ट या डेटा पर। इस सर्वे में सिर्फ 6 सवाल पूछे गए और इसमें केवल 548 लोग शामिल थे जिन्हें थॉमसन रॉटर्स द्वारा महिलाओं के मुद्दों से जुड़े एक्सपर्ट्स बताया गया है। हालांकि इस मुद्दे पर मंत्रालय से कोई सूचना या राय नहीं मांगी गई थी।

आपको बता दें कि, इस सर्वे के मुताबिक, भारत पहले स्थान पर अफगानिस्तान और युद्धग्रस्त सीरिया क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में पाकिस्तान छठे नंबर पर जबकि अमेरिका दसवें नंबर पर है। सर्वे में महिलाओं के अधिकारों पर काम करने वाले करीब 550 एक्सपर्ट्स शामिल हुए थे। इन्हें 193 देशों में महिलाओं के लिए बदतर देशों में टॉप 10 रैंक देने को कहा गया था।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सर्वे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री योग का वीडियो बनाने में व्यस्त हैं और दूसरी ओर महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा के मामले में भारत की स्थिति अफगानिस्तान, सीरिया और सऊदी अरब से भी खराब हो गई है। यह हमारे देश के लिए कितनी शर्म की बात है।

English summary
ministry says Thomson Reuters proclamation is based on an opinion poll,rather than any reports or data
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X