क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर और Email ID

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस (COVID-9) को लेकर अब भारत सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। हाल ही में भारत के विभिन्न स्थानों से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर (+91-11-23978046), टोल फ्री नंबर (1075) और ई-मेल आईडी ([email protected]) जारी किया है। बता दें कि चीन के बाद अब यह जानलेवा वायरस करीब 60 देशों में फैल चुका है। भारत में कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी जानकारी या अफवाह से बचने के लिए आप स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Recommended Video

Coronavirus पर Modi Government Alert, Helpline no और email ID जारी | COVID-19
Ministry of Health issued helpline number and email ID for Corona virus

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से अपनी जनता को बचाने के लिए भारत सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने चीन, इटली, जापान, साउथ कोरिया और ईरान के यात्रियों का वीजा रद्द कर दिया गया है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि COVID-9 के दो नए मामले आए हैं। इसमें एक मामला दिल्ली का जबकि दूसरा तेलंगाना का है। उन्होंने कहा था कि वे इटली और दुबई की यात्रा कर चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। इसके पहले, रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक संदिग्ध मरीज का पता चला था। उसकी जांच की जा रही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों के डर को देखते हुए ट्वीट कर कहा, COVID-19 कोरोना वायरस पर की गई तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है। मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।

वहीं, देशभर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को निर्देश दिया गया है कि चीन, इटली, जापान, साउथ कोरिया और ईरान से आने वाले यात्रियों के बार में हेल्थ ऑफिस को जनकारी जरूर दें। इसके अलावा इमीग्रेशन ब्‍यूरो को सलाह दी गई है कि वह जापान और साउथ कोरिया से आने वाले उन यात्रियों को मंजूरी न दें जिन्‍हें वीजा ऑन अराइवल के तहत भारत आने की परमीशन दी गई है। बता दें कि चीन के अलावा कोरोना वायरस इटली में भी गंभीर रूप से फैल चुका है। वहां करीब 2000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस पर बोले पीएम मोदी- घबराने की जरूरत नहीं, बताए बचाव के उपाय

Comments
English summary
Ministry of Health issued helpline number and email ID for Corona virus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X