क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर में चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार के फैसलों की US ने की तारीफ: विदेश मंत्रालय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को विदेश मंत्रालय ने लिखित जवाब में जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने संयुक्त राज्य अमेरिका में वार्ताकारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों की संक्षिप्त रूप से जानकारी दी है। अमेरिकी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियों के बारे में समझदारी दिखाई है और समय-समय पर सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों को स्वीकार किया है।

Ministry of External Affairs in a written reply in Lok Sabha

विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में बताया कि भारत और ईरान के सहयोग से चाबहार में शहीद बेहिश्ती पोर्ट के पहले चरण के विकास में भाग ले रहा है। भारतीय कंपनी, इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड ने दिसंबर 2018 में बंदरगाह संचालन को संभाल लिया है और 5 लाख टन कार्गो का सफलतापूर्वक संचालन किया है। इसमें चाबहार पोर्ट के माध्यम से अफगानिस्तान से निर्यात शामिल है जो फरवरी 2019 में शुरू हुआ था।

एक लिखित सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने लोकसभा को बताया कि अनुच्छेद 370 के हटाने के पीछे तर्क के संबंध में सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों को जानकारी दी गई है। हमने दुनिया को बताया कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य में लाने और विकास के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर पर हमारे रूख को अमेरिका समझता है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन भी करता है। बता दें कि घाटी में पिछले 6 महीनों से इंटरनेट पर पाबंदी और नेताओं को नजरबंद रखने पर विपक्ष लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है। अब सरकार ने एक लिखित जवाब में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है, इसमें कहा गया है कि अमेरिका जैसे देश समझते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा संबंधी चुनौतियां हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली में वोट डालने वालों को FREE हवाई टिकट दे रही है स्पाइसजेट, ऐसे उठाएं लाभ

Comments
English summary
Ministry of External Affairs in a written reply in Lok Sabha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X