क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान में तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, इराक में भारतीयों को सतर्क रहने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इराक में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वह अगली अधिसूचना तक इराक की सभी गैर-आवश्यक यात्रा करने से बचें। वहीं इराक में रहने वाले भारतीयों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है, इन्हें सलाह दी गई है कि इराक के अंदर भी यात्रा करने से बचें।

Recommended Video

Iran Attack: Iran और America के बीच तनाव का असर, India ने जारी की Advisory|वनइंडिया हिंदी
iran, iraq, gulf region, advisory, mea, ministry of external affairs, indians, indian nationals, delhi, indian government, ईरान, इराक, गल्फ क्षेत्र, एडवाइडरी, भारतीय विदेश मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, भारतीय नागरिक, भारतीय, भारत सरकरा

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बगदाद और इरबिल स्थित दूतावास इराक में रहने वाले भारतीयों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सामान्य रूप से कार्य करना जारी रखेगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत ने अपने नागरिकों को क्षेत्र में चल रहे तनाव के बीच ईरान, इराक और खाड़ी में हवाई क्षेत्र से यात्रा ना करने सलाह दी है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि हमने संबंधित एयरलाइंस के साथ बैठक की और उन्हें सतर्क रहने और सभी सावधानियां बरतने के लिए कहा है। बता दें इराक में अमेरिकी सेना के कम से कम दो ठिकानों पर एक दर्जन से अधिक मिसाइल हमले हुए हैं। वहीं मामले पर ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि ये हमले जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए किए गए हैं। जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर बगदाद में एक ड्रोन हमले में मारा गया था।

पेंटागन ने हमलों की जानकारी देते हुए बताया कि इराक के इरबिल और अल-असद शहर में दो ठिकानों पर हमले हुए हैं जहां उनके सैनिक रह रहे थे। हालांकि हमले में कितना नुकसान हुआ है इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने बयान में कहा कि उन्हें इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमले के बारे में पता चला है, इस बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से बातचीत की जा रही है।

ईरान में तेहरान एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का प्लेन क्रैश, 180 यात्री थे सवारईरान में तेहरान एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का प्लेन क्रैश, 180 यात्री थे सवार

Comments
English summary
ministry of external affairs travel and other advisory for indians amid iran tensions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X