क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निखत जरीन के पत्र पर किरण रिजिजू ने कहा, खिलाड़ियों के चयन में मंत्रियों को शामिल नहीं होना चाहिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर निखत जरीन के पत्र के जवाब में कहा है कि वह मुक्केबाजी महासंघ से देश, खेल और एथलीट को ध्यान में रखते हुए बेहतर निर्णय लेने के लिए कहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रियों को खिलाड़यों के चयन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

kiran rijiju

बता दें निखत जरीन ने अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर्स से पहले भारतीय टीम में चयन के लिए एमसी मैरी कॉम के खिलाफ ट्रायल मुकाबले की मांग की है। इसके लिए उन्होंने गुरुवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखा था। इसके जवाब में फिर रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया है।

दरअसल मैरी कॉम ने हाल ही में रूस में समाप्त हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए निखत पर प्राथमिकता दी गई थी। इसके अलावा बीएफआई ने ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए भी मैरी कॉम को ही भेजने की योजना बनाई है।

क्या बोले रिजिजू?

रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, 'मैं निश्चित रूप से मुक्केबाजी महासंघ को देश, खेल और एथलीटों के हित को ध्यान में रखते हुए बेहतर फैसला लेने के लिए कहूंगा। खिलाड़ियों के चयन में मंत्रियों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। ओलिंपिक चार्टर के मुताबिक खेल संघ स्वायत्त है।' वहीं मैरी कॉम ने कहा है कि वह बीएफआई के फैलने को पूरी तरह मानेंगी।

क्या बोलीं निखत?

क्या बोलीं निखत?

निखत ने रिजिजू को लिखे पत्र में कहा है, 'खेल का आधार निष्पक्षता होती है। खुद को हर समय साबित करने की जरूरत होती है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को भी क्वालिफाई करने के लिए मुकाबला करना होता है। इस तरह न्याय केवल एक ही तरह से हो सकता है कि मैं उनकी तरह महान मुक्केबाज बनने की कोशिश करूं। मैरी कॉम क्या इतनी बड़ी शख्सियत हैं कि उन्हें मुकाबले से दूर रहने की जरूरत है?'

मदद नहीं निष्पक्षता चाहिए

मदद नहीं निष्पक्षता चाहिए

निखत ने अपने पत्र में लिखा है कि वह मदद नहीं बल्कि निष्पक्षता चाहती हैं। उन्होंने पत्र में लिखा, 'मैं मदद नहीं चाहती हूं, केवल निष्पक्षता चाहती हूं। मैं अगर ट्रायल हार गई तो मुझे इस बात का अहसास तो रहेगा कि एक मौका मिला था। ट्रायल के बाद मैरी कॉम मुक्केबाजी क्वालिफाई करती हैं तो कम से कम ये सोचकर हमें चैन की नींद तो आ सकती है कि हर दावेदार को ओलंपिक में देश के लिए खेलने का हर मौका मिला था।'

माधुरी ने पति के साथ मनाई शादी की 20वीं सालगिराह, ये रोमांटिक फोटो हुई वायरल

Comments
English summary
Minister should not be involved in the selection of players: Kiren Rijiju on Nikhat Zareen's letter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X