राजभर का BJP पर तंज, रावण ने हनुमान को बानर कहा था उसका नाश हो गया
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित वाले बयान के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उसके बाद बीजेपी के विधायक बुक्कल नवाब (Bukkal Nawab) ने बजरंगबली को मुसलमान बता दिया है। अब हनुमान वाले पर बयान पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार और मंत्रियों पर तंज कसा है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि रावण ने हनुमान को बानर कह दिया था, उसका नाश हो गया। बेहतर होगा कि भाजपा नेता भगवान को ना बांटे।

लखनऊ में उन्होंने कहा कि, कभी सपा में रहे भाजपा के एक नेता हनुमान जी को मुसलमान बता रहे हैं तो पहले बसपा में रहे भाजपा नेता हनुमान जी को जाट बताने में जुटे हैं। शायद इन लोगों को पता नहीं है। रावण ने हनुमान जी को बानर कहा था तो उसका नाश हो गया था। मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो फिर इनका भी नाश ही होगा।
उन्होंने कहा कि कभी जाति, धर्म, मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगों को बांटकर वोट लिया। अब भगवान को बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा बेहतर हो इसके लिए शिक्षकों की भर्ती हो, बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिले इसकी चिंता करनी चाहिए। राजभर ने भाजपा को आगाह किया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर ना लड़ने पर क्या होगा, भाजपा के आंतरिक सर्वे में खुलासा
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!