क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंत्री हिमंत शर्मा का आरोप- असम के 90% कांग्रेसी बांग्लादेशियों के वंशज, बनवाए 4 अरबी कॉलेज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर चल रहे विवाद के बीच असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि असम के 90 प्रतिशत कांग्रेस विधायक भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेशियों के वंशज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चार अरबी कॉलेज और कई मदरसे बनवाए भी बनवाए थे।

कांग्रेसी विधायक बांग्लादेशियों के वंशज

कांग्रेसी विधायक बांग्लादेशियों के वंशज

गौरतलब है कि देश में असम ही अकेला ऐसा राज्य है जहां एनआरसी की प्रक्रिया लागू है, सीएबी के राज्यसभा से पास होने के बाद सबसे पहले वहीं से हिंस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। असम कांग्रेश शुरू से ही एनआरसी और सीएए का विरोध करती आ रही है जिसको लेकर हिमंत बिस्व शर्मा ने पार्टी विधायकों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के 90 फीसदी कांग्रेसी विधायक बांग्लादेशियों के वंशज है।

मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

दरअसल, हिमंत बिस्व शर्मा गुरुवार को असम के धेमजी जिला में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक रैली निकाली जहां उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर जमकर हमला बोला। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहा नागरिक निकाय असम छात्र संघ (एएएसयू) का नेतृत्व बांग्लादेशियों के लिए नरम बर्ताव रखता है। बता दें कि बिते कुछ दिनों से असम सरकार नए नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन झेल रही है।

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस ने किया पलटवार

हिमंत बिस्व शर्मा के इस बयान का कांग्रेस ने पटलवार करते हुए उनसे अपनी बात का सूबत मांगा है। विधानसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने कहा कि हिमंत बिस्व सबूत दें कि 90 फीसदी कांग्रेस के विधायक बांग्लादेशियों के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के पूर्ववर्ती ब्रिटिश भारत से पूर्वी बंगाल से आए हैं। कई नेताओं के पिता ब्रिटिश भारत के राज्य से दूसरे में चले गए, जिनमें से एक असाम है। देबब्रत सैकिया ने आगे कहा कि उन्हें बांग्लादेशी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उनके पूर्वजों ने 1971 से बहुत पहले पलायन किया था जब बांग्लादेश बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: JNU Violence: कार्तिक ने दिया दीपिका का साथ, बोले- 'ये हमारा देश नहीं, कार्रवाई की....'

Comments
English summary
Minister Himanta Biswa Sarma said 90 percent of Assam congress MLA Bangladeshi descendants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X