क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस, बिजली मिस्त्री बनकर कर रहा था देश की जासूसी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव के बीच पंजाब पुलिस का आज बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी सेना को कथित रूप से संवेदनशील जानकारी पहुंचाने के आरोप में मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (एमईएस) के बिजली के मिस्त्री को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस बिजली मिस्त्री का नाम राम कुमार है जो फिलहाल जालंधर में रहकर पाकिस्तान को भारत की संवेदनशील जानकारी पहुंचाता था।

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को देता था जानकारी

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को देता था जानकारी

पुलिस पूछताछ में पता राम कुमार ने बताया है कि वो सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित खुफिया मुखबिर के संपर्क में था और उससे भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना की टुकड़ियों के ठिकानों के अलावा इलाके में सेना के काफिले की गतिविधियों के बारे में पूछा गया था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी जलांधर में एमईएस छावनी में साल 2013 से बिजली के मिस्त्री के तौर पर काम कर रहा था।

सेना की खास टुकड़ियों के बारे में मांगी गई थी जानकारी

सेना की खास टुकड़ियों के बारे में मांगी गई थी जानकारी

पंजाब पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी से पाकिस्तान के खुफिया मुखबिर ने सेना की कुछ खास टुकड़ियों के बारे में जानकारी मांगी थी। पुलिस ने कहा कि उसने कबूल किया है कि वो सोशल मीडिया के जरिए सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारिया पाकिस्तान को भेजी थी। इसके बाद उसके कई बार पैसे भी मिले थे। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिसेज इंडिया गैलेक्सी निकली 2 करोड़ की घपलेबाज, गाजियाबाद से हुई गिरफ्तार मिसेज इंडिया गैलेक्सी निकली 2 करोड़ की घपलेबाज, गाजियाबाद से हुई गिरफ्तार

आईबी और यूपी पुलिस ने आर्मी जवान को किया है गिरफ्तार

आईबी और यूपी पुलिस ने आर्मी जवान को किया है गिरफ्तार

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले भारतीय सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी बाहर देने के आरोप में सेना के खुफिया विभाग, आइबी और यूपी पुलिस ने एक जवान को गिरफ्तार किया था। यह जवान मेरठ में सेना के सिग्नल में तैनात था। आरोपी का नाम कंचन सिंह हैं। इस मामले में सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना के सिग्नल रेजिमेंट के सैनिक को जासूसी के आरोप में मेरठ छावनी में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- मसूद अजहर ने कहा बालाकोट में IAF के हमले में नहीं हुआ कोई नुकसान, सभी आतंकी सुरक्षित

Comments
English summary
Military electrician arrested for spying for Pakistan by Punjab Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X