क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने एस-400 डील और ईरान पर दिया गोलमोल जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो इस समय भारत में हैं। मंगलवार रात भारत पहुंचे पोंपेयो ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। जयशंकर से मुलाकात के बाद पोंपेयो ने भारतीय समकक्ष के साथ एक ज्‍वॉइन्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को भी संबोधित किया। माइक पोंपेयो ने जयशंकर के साथ व्‍यापार से लेकर रक्षा जैसे मसलों पर भी बात की। दोनों के बीच ईरान पर भी चर्चा हुई है। माइक पोंपेयो तीन दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं।

s-jaishankar.jpg

एस-400 डील पर सही जवाब देने से बचे

अमेरिकी विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में व्‍यापार पर जारी विवाद और रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम पर सधा हुआ जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, ' मुझे अभी तक ऐसा कोई भी साथी नहीं मिला है, चाहे वह कितना ही करीब क्‍यों न हो लेकिन मतभेदों के बाद भी हम ऐसी जगह पर पहुंचे हैं जहां पर चीजों के जरिए आसानी से काम कर सकें हैं।' पोंपेयो ने आगे कहा, 'हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि हमारे देश अपनी सुरक्षा का इंतजाम कर सकें और हम चाहते हैं कि भारत भी ऐसा करने में सक्षम हो।'

साझा हितों को तवज्‍जो

ईरान पर जब उनसे सवाल किया गया तो इसका जवाब भी उन्‍होंने अपने ही अंदाज में दिया। पोंपेयो ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि ईरान दुनिया का ऐसा देश है जहां जिसने आतंकवाद को बड़े पैमाने पर पनाह दी हुई है। भारत के लोग पिछले कई दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। हम इस मुद्दे पर साझा समझ रखते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आतंकवाद के खतरे को दूर करके शांति को कायम किया जाए।' पोंपेयो के जवाब से अलग विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के मसले पर कहा, 'ईरान के मुद्दे पर भारत का अपना दृष्टिकोण है जिस भौगोलिक स्थिति में दोनों देश हैं वहां हम साझा हितों को तवज्जों देते हैं। उन्होंने कहा कि खाडी़ मे जो हालात बने हुए हैं उस मुद्दे पर चर्चा के साथ उर्जा सुरक्षा,भारतीय प्रवासियों, व्यापार जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।'

Comments
English summary
US Secretary of State Mike Pompeo has promised close cooperation with India on trade and defence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X