क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्पेशल ट्रेन हुई कैंसिल, तीन दिन से मुंबई के फुटपाथ पर सोने को मजबूर सैकड़ों मजदूर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई के वडाला पुलिस स्टेशन इलाके में बीते तीन दिन से सैकड़ों मजदूर जमा हैं। ये लोग दिन भी यहीं बैठे रहते हैं और रात को भी फुटपाठ पर सो जाते हैं। मजदूरों का कहना है कि स्पेशल ट्रेन उनके शहर जाने की बात कही गई थी, जिसके बाद वो यहां आ गए। यहां आने पर कहा गया कि ट्रेन केंसिल हो गई है। जिसके बाद वो यहीं पर बैठे हैं।

अब किराए के कमरे पर लौटें तो उसे पैसा कहां से दें

अब किराए के कमरे पर लौटें तो उसे पैसा कहां से दें

इन मजदूरों का कहना है कि जब उन्हें स्पेशल ट्रेन का पता चला तो वो अपना सामान समेटकर स्टेशन आ गए। यहां आने पर कहा गया कि कोई ट्रेन नहीं है, रेलगाड़ी रद्द हो गई है। ऐसे में वापस जाइये। इन लोगों का कहना है कि कामकाज नहीं है, जिस कमरे में रहते थे, उसमें वापस जाएं तो उसका किराया कहां से दें।

महिलाएं बच्चे सड़क पर रहने को मजबूर

महिलाएं बच्चे सड़क पर रहने को मजबूर

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अन लोगों में महिलाएं और बच्चों भी हैं। इनका कहना है कि किस तरह से सड़क पर बैठे हैं वो किसी अजाब से कम नहीं है लेकिन मकान मालिक किराया मांगता है, उसका क्या करें। इन कहना है कि गांव लौटें या ना लौटें लेकिन किराए के मकान में अब नहीं जाएंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की तादाद इन लोगों में ज्यादा है। इनका कहना है कि पुलिस कुछ कहती है और खबरों में कुछ और आता है। कभी कहा जाता है कि रेलगाड़ी इंतजाम हो रहा है तो कभी कहा जाता है, यहीं रहिए।

बड़े शहरों में फंसे हैं लाखों मजदूर

बड़े शहरों में फंसे हैं लाखों मजदूर

बता दें कि देश में सरकार के अचानक लॉकडाउन कर देने और परिवहन की तमाम सुविधाएं बंद हो जाने के चलते बड़े शहरों में लाखों लोग फंसे हुए हैं। खासतौर से मजदूर इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। मुंबई, सूरत, दिल्ली जैसी जगहों से लोग पैदल ही सैकड़ों मील चलकर अपने घरों को जा रहे हैं। वहीं कई जगहों पर हंगामे भी हो चुके हैं। सरकार की ओर से मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन ये नाकाफी ही साबित होती दिख रही हैं।

राहुल गांधी ने शेयर किया मजदूरों से मुलाकात का वीडियो, प्रवासी बोले- कोरोना नहीं साहब, भूख-प्यास का है डरराहुल गांधी ने शेयर किया मजदूरों से मुलाकात का वीडियो, प्रवासी बोले- कोरोना नहीं साहब, भूख-प्यास का है डर

Comments
English summary
migrants workers Sleeping On Footpaths after trains cancelled says Cant Return To Rented Homes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X