क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांद्रा स्टेशन मामला: ट्रेन चलने की खबर दिखाने वाला TV पत्रकार गिरफ्तार

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में एक टीवी पत्रकार राहुल कुलकर्णी के खिलाफ प्रा‍थमिकी दर्ज की गयी है। दरअसल इस टीवी पत्रकार ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी। जिसकी वजह से उपनगर बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर प्रवासी श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। पुलिस अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है पुलिस उसे मुंबई लेकर आ रही है।

महाराष्‍ट्र:ट्रेन चलने की खबर दिखाने वाला TV पत्रकार अरेस्‍ट

दरअसल एक खबर में पत्रकार राहुल कुलकर्णी ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनें चलायी जाएंगी। इस मामले में टीवी पत्रकार पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 117 के तहत केस दर्ज किया गया है ।

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर को यहां बांद्रा रेलवे स्टेशन के समीप 1,000 से अधिक प्रवासी कामगार उमड़ पड़े थे जिनमें से अधिकतर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के थे। वे मांग कर रहे थे कि राज्य सरकार उनके लिए यातायात का प्रबंध करें ताकि वे अपने-अपने शहर और गांव लौट सकें।

मजदूरों के जमावड़े पर एफआईआर दर्ज

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास जमा होने वाले लगभग 1000 प्रवासी मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि श्रमिकों की पहचान की जा रही है। हमने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की है। हमने एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 और आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 186 और 188 के तहत करीब 800 से 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रेलवे ट्रैक पर मिली थी रामायण के 'विभीषण' की लाश, बेटे की मौत के बाद से डिप्रेशन में आ गए थे मुकेश रावल

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर क्या हुआ था

कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच गुमराह किए जाने पर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए इकट्ठा हुए। इन लोगों को यहां से हटने के लिए कहा गया लेकिन इनके अड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

Comments
English summary
Migrants' protest in Mumbai amid coronavirus lockdown: FIR against TV journalist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X