क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम: क्वारंटाइन से बचने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन खींचकर भागे प्रवासी, सभी हुए गिरफ्तार

Google Oneindia News

गुवाहाटी। असम में 61 लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे और असम पुलिस ने अलग-अलग दो मामले दर्ज किए हैं। इन प्रवासी मजदूरों पर आरोप है कि इन्होंने क्वारंटाइन से बचने के लिए ट्रेन की आपातकालीन चेन खींच दी थी। ये लोग मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे थे। ये ट्रेन मुंबई से डिब्रूगढ़ के लिए निकली थी, तभी इन प्रवासी मजदूरों ने होजाई रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक श्रमिक ट्रेन की चेन खींच दी और वहां से भाग गए। घटना मंगलवार आधी रात की है। होजाई में उतरने वाले 56 लोगों को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया।

migrant, migrant workers, shramik special trian, assam, coronavirus, covid19, covid-19, migrants in shramik special trians, migrant labourers, quarantine, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, असम, प्रवासी मजदूर, प्रवासी श्रमिक, प्रवासी, श्रमिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेन, क्वारंटाइन, क्वारंटाइन से बचने के लिए प्रवासी भागे, ट्रेन की चेन खींचकर प्रवासी भागे

इन्हें उसी रात गिरफ्तार किया गया, जिस रात ये लोग ट्रेन से कूदे थे। वहीं बाकी बचे लोगों को असम पुलिस ने सरकारी रेलवे पुलिस फोर्स (डीआरपीएफ) की सहायता से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य व्यक्ति को होजाई के बाजार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 59 यात्रियों में से 31 मुराजहर,16 लंका, 2 जमुनामुख, 2 होजाई और 4 डोबाका के रहने वाले हैं।

इन यात्रियों के ट्रेन से कूदने के बाद होजाई स्टेशन पर काफी चिंता बढ़ गई थी। क्योंकि ये लोग महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे थे, जो कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित है। मुंबई में 40 हजार से भी ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और लाखों की संख्या में प्रवासी वहां से अपने घरों की ओर गए हैं।

असम में हाल ही में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। बुधवार को 111 लोग यहां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिससे कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1672 हो गई है। राज्य में 1328 मामले सक्रिय हैं। वहीं 337 लोग ठीक हो चुके हैं। मरीजों में से 4 की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग विस्थापित हुए हैं।

कोरोना वायरस: 9 साल के केन्याई लड़के ने बनाई हाथ धोने की मशीन, पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Comments
English summary
migrant workers in assam pull chain of shramik special train to avoid quarantine later all arrested by police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X