क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मजदूरों की भीड़, घर जाने की आस में कर रहे इंतजाऱ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग प्र्देश को जो प्रवासी मजदूर दिल्ली में फंसे हैं, वो सभी यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जमा हो रहे हैं। इन तमाम प्रवासी मजदूरों के लिए यहां शेल्टर होम बनाया गया है। यहां पर ये मजदूर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं, ताकि वह अपने घर को जा सके। इन लोगों को यहां पर खाना और रहने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यूपी के हरदोई जिले के रहने वाले विराज सिंह का कहना है कि वह हरियाणा के पानीपत से पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वह छह महीने पहले पानीपत नौकरी की तलाश में गए थे, वहां वह मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। बुधवार को वह अपने दोस्त के साथ पैदल ही यहां के लिए निकल लिए, 87 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद वह दिल्ली पहुंचे हैं और अब उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उन्हें हरदोई पहुंचाएगी।

labour

वहीं विराज के दोस्त शिवम का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से पानीपत में कोई काम नहीं था करने को, हमने यहां पैदल चलकर आए हैं ताकि अपने घर पहुंच सके। इसके अलावा भी कई प्रवासी मजदूर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इकट्ठा हैं। उमापति शुक्ला जोकि यूपी के गोंडा के हैं उनका कहना है कि मुझे ट्रेन का रिजर्वेशन गुरुवार की सुबह 3.51 बजे मिला, मैं जल्दी से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यहां पहुंचा। टिकट का मैसेज मिलने के बाद भी आठ घंटे बीत गए लेकिन हमे वापस अपने घर नहीं भेजा गया। शुक्ला प्रॉपर्टी डीलर हैं उनका कहना है कि अब गुजर बसर काफी मुश्किल है। मैं पिछले 15 साल से दिल्ली में रह रहा हूं। लॉकडाउन में कोई काम नहीं है। बता दें कि यहां से गुरुवार को 1250 मजदूरों को को रेलवे स्टेशन भेजा जा चुका है ताकि वह ट्रेन से अपने घर जा सके। जिसमे से 750 यूपी के हैं।

इसे भी पढ़ें- कोटा से यूपी भेजे गए छात्रों की बस सेवा के लिए राजस्थान ने योगी सरकार को भेजा 36 लाख का बिलइसे भी पढ़ें- कोटा से यूपी भेजे गए छात्रों की बस सेवा के लिए राजस्थान ने योगी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

Comments
English summary
Migrant workers gather at Yamuna Sports complex wait for their turn to return home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X