क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में नहीं मिल रहा था काम, प्रवासी मजदूर ने 22 हजार में कर दिया अपने बच्चे का सौदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से लाखों प्रवासी मजदूरों का रोजगार छिन गया है। इस बीच हैदराबाद में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शराब और पैसों के लिए एक मजदूर ने अपने बच्चे का सौदा कर दिया। मामले का पता चलते ही उसकी पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने बच्चे को बरामद कर पैसा जब्त कर लिया है। साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

baby

पुलिस के मुताबिक प्रवासी मजदूर मदन की पत्नी को दो महीने पहले बच्चा हुआ था। लॉकडाउन की वजह से उसका काम बंद हो गया था। जिसके बाद उसने शराब और पैसे के लिए पड़ोसी सेशु के साथ मिलकर बच्चे को बेचने को प्लान बनाया। सेशु की बहन को कोई बच्चा नहीं था, ऐसे में वो मदन के बच्चे को खरीदने को तैयार हो गई। सेशु की बहन के घर पहुंचने के बाद मदन ने 50 हजार रुपये की डिमांड की, लेकिन बाद में 22 हजार में सौदा तय हुआ। बच्चा खरीदने वाली महिला भी काफी गरीब थी, उसका पति ऑटो चलाता था। उसने 22 हजार रुपये उधार लिए और बच्चे को खरीद लिया। इस दौरान स्टॉम्प पर मदन से बकायदा लिखवाया भी गया।

कोरोना की चपेट में आए BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा, लक्षण मिलने के बाद अस्‍पताल में भर्तीकोरोना की चपेट में आए BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा, लक्षण मिलने के बाद अस्‍पताल में भर्ती

पत्नी ने किया हंगामा

मदन की पत्नी सरिता के मुताबिक उसका पति बहुत शराब पीता है। लॉकडाउन की वजह से काम धंधा सब बंद था, ऐसे में उन लोगों के सामने पैसे की तंगी आ गई थी। सरिता के मुताबिक उसके पति ने बिना बताए बच्चे का सौदा किया था। जिसके बाद वो घर में हंगामा करने लगी। इस बीच पुलिस वहां आ पहुंची और सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसे शिशु विहार में रखवाया है। वहीं मदन, उसके पड़ोसी सेशु और उसकी बहन को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।

Comments
English summary
migrant labour made a deal of his son in 22 thousand rupees in Hyderabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X