क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ड्राइवर की पिटाई मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें तीन से ज्यादा जवान एक शख्स को बुरी तरह बीच सड़क पर पीट रहे हैं। वीडियो में एक वीडियो में ग्रामीण सेवा का टेम्पो चालक अपने वाहन के पुलिस वाहन से टकराने के बाद तलवार लहराते हुए पुलिसकर्मियों का पीछा करता दिखाई देता है। इसके बाद वीडियो में पुलिसकर्मी चालक को पीटते हुए दिखाई देते हैं। यह वीडियो रविवार शाम का है। अब इस मामले पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी।

MHA seeks report from Commissioner of Police Delhi after videos of policemen thrashing a driver

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़ित ऑटो चालक के परिवार से मिले और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बर्बरता बेहद निंदनीय और अन्यायपूर्ण है। मैं मांग करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। नागरिकों की सुरक्षा करने वालों को हिंसक भीड़ में तब्दील होने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि मैं एलजी साहब, गृहमंत्री साहब और दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।

स मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में गैर पेशेवर आचरण के चलते तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (उत्तर-पश्चिम) और मुखर्जी नगर के एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर और असिस्टेंट डिप्टी पुलिस कमिश्नर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा कि निलंबित पुलिसकर्मियों ने रविवार को हुई घटना से निपटने में गैर पेशेवर तरीके का इस्तेमाल किया। इस घटना पर चालक सरबजीत ने बताया कि झगड़े की शुरुआत पुलिसकर्मियों की ओर से की गई थी।

इस घटना का एक वीडियो शेयर करते आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह ने ट्वीट किया कि- संविधान के तहत दिल्ली पुलिस किसी के साथ इस तरह का न्रशंस बर्ताव नहीं कर सकती। मैं दिल्ली सरकारी से आग्रह करता हूं कि इसपर कड़े कदम उठाए जाएं। वहीं आम आदमी पार्टी के अन्य विधायक जरनैल सिंह ने भी ये वीडियो ट्वीट कर विरोध जाताया। उन्होंने लिखा- 'ऐसा भी क्या कर दिया इन्होंने जो बीच सड़क में नंगी पिस्तौले लेकर इन पर पुलिस द्वारा इतनी बर्बरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है, जो भी हो सब को मिलकर इस घटिया कार्रवाई को अंजाम देने वाले पुलिस वालों को सस्पेंड करवाना चाहिए।'

Comments
English summary
MHA seeks report from Commissioner of Police Delhi after videos of policemen thrashing a driver
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X