क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown: मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों को फिर से शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी, ये हैं गाइडलाइन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि यूनिट को दोबारा शुरू करते वक्त पहले हफ्ते को ट्रायल या टेस्ट अवधि के तौर पर लें, सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें, अधिक उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास न करें।

Recommended Video

Lockdown के बाद कैसे खुलेंगी फैक्ट्रियां, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश | वनइंडिया हिंदी
विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने को लेकर गाइडलाइन जारी

ये गाइडलाइंस हैं

  • 24 घंटे फैक्ट्री में सैनिटाइजेशन की व्यदवस्था हो।
  • हर दो-तीन घंटे में सैनिटाइजेशन किया जाए।
  • खास कर उस जगह को, जहां ज्यादा लोग इक्ठ्ठा होते हैं।
  • कामगारों और मजदूरों का का दिन भर में दो बार टेम्प्रे चर चेक किया जाए।
  • जिनमें लक्षण हों, वे कर्मचारी काम पर ना आएं।
  • सारी फैक्ट्री ज और मैनुफैक्चदरिंग यूनिट्स में हैंड सैनिटाइजर्स, मास्के और ग्ल,व्स का इंतजाम हो।
  • फैक्ट्री में लाए जाने वाले बॉक्सेरज को स्टेैरिलाइज किया जाए। शिफ्ट्स में माल की डिलीवरी हो।
  • वर्क फ्लोर और डाइनिंग एरिया में फिजिकल बैरियर्स लगाए जाएं ताकि फिजिकल डिस्टें सिंग फॉलो हो सके।
  • चौबीसों घंटे काम करने वाली फैक्ट्रियां शिफ्ट्स के बीच में एक घंटे का समय दें।
  • टूल्सो और वर्कस्टेीशंस की शेयरिंग किसी कीमत पर ना हो।

बढ़ता ही जा रहा है कोरोना वायरस का कहर

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 62,939 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 41,472 एक्टिव केस हैं। 19,357 लोग ठीक हो गए हैं और 2109 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में 20,228 मामले सामने आ गए हैं। गुजरात में 7796 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 6542 और तमिलनाडु में 6635 मामले सामने आ गए हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा ग्रसित महाराष्ट्र

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 20,228 मामले सामने आए हैं। गुजरात में 7796 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 6542 और तमिलनाडु में 6635 मामले सामने आ गए हैं। मुंबई शहर के धारावी झुग्गी बस्ती में शनिवार को को कोरोनावायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 838 तक पहुंच गयी, वहीं धारावी में 1 और शख्स की मौत भी संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या 27 हो गई है।

यह पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3277 केस, 127 लोगों की मौत की पुष्टि: स्वास्थ्य मंत्रालययह पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3277 केस, 127 लोगों की मौत की पुष्टि: स्वास्थ्य मंत्रालय

Comments
English summary
the Union Ministry of Home Affairs (MHA) on Sunday issued guidelines to be followed while resuming production at manufacturing industries during and after the lockdown.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X