क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NIA का हुआ विस्तार, गृह मंत्रालय ने रांची समेत इन दो शहरों में नई ब्रांच खोलने को दी मंजूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (MHA) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तीन अतिरिक्त शाखाओं को इम्फाल, चेन्नई और रांची में स्थापित करने की मंजूरी दी है। एनआईए की एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि 'भारत सरकार के इस फैसले से देश की प्रमुख आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी द्वारा संबंधित राज्यों में किसी भी आकस्मिक स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। यह आतंकवाद से संबंधित मामलों और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों की जांच में एनआईए की क्षमता को मजबूत करेगा।

MHA gave permission to open new branches of NIA at Imphal, Chennai and Ranchi

इसके अलावा प्रेस रिलीज मे कहा गया कि इम्फाल, चेन्नई और रांची में जांच एजेंसी के नए ब्रांच खुलने से आतंवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और साक्ष्य को समय पर एकत्र करने में मदद मिलेगी। बता दें कि वर्तमान में एनआईए की नौ शाखाएं हैं, जो गुवाहाटी, मुंबई, जम्मू, कोलकाता, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, रायपुर और चंडीगढ़ में स्थित हैं। वहीं, देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में जांच एजेंसी एनआईए का हेड क्वार्टर है।

यह भी पढ़ें: बैंकों से 1400 करोड़ की धोखाधड़ी में डेयरी कंपनी क्वालिटी पर केस, सीबीआई की छापेमारी

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा एनआईए की तीन नई शाखाएं खोलने के निर्णय से इसकी मुख्य दृष्टि को पूरा करने में मदद मिलेगी यानी आतंकवाद के संकट से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सकेगा और देश के आतंकवाद-रोधी प्रतिक्रिया ढांचे को मजबूत किया जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद रांची, इम्फाल और चेन्नई में एनआईए कार्यालय खोलने के लिए 25 अगस्त को मंजूरी दी है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इन शहरों में कार्यालय खोले जा रहे।

क्या है एनआईए
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जांच एजेंसी है। यह केन्द्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है। एजेंसी राज्यों से विशेष अनुमति के बिना राज्यों में आतंक संबंधी अपराधों से निपटने के लिए सशक्त है।

Comments
English summary
MHA gave permission to open new branches of NIA at Imphal, Chennai and Ranchi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X