क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभी नहीं शुरू होगी मेट्रो, सरकार की गाइडलाइंस के बाद डीएमआरसी ने दी जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के लिए यात्रियों को अभी और इंतजार करना होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के बाद ये जानकारी दी है। डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवाओं को अगले नोटिस तक बंद रखने का फैसला लिया जा रहा है।

Recommended Video

Lockdown-5.0: 8 June से खुलेंगे Resturant, Mall, Cinema hall, School अभी बंद | वनइंडिया हिंदी
 नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के लिए यात्रियों को अभी और इंतजार करना होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के बाद ये जानकारी दी है। डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवाओं को अगले नोटिस तक बंद रखने का फैसला लिया जा रहा है। बता दें कि शनिवार को गृह मंत्रालय की ओर से 31 जून के बाद लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में तीस जून तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए कंटेनमेंट जोन निर्धारित करेंगे। रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी और देशभर में कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर एक जून से सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। पहले चरण में आठ जून के बाद से धर्मस्थलों, होटलों, रेस्त्राओं, शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। इसके लिए सरकार अलग से दिशानिर्देश जारी करेगी। दूसरे चरण में स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से विमर्श के बाद जुलाई महीने में खोलने की अनुमति दी जाएगी। तीसरे चरण में परिस्थितियों के विश्लेषण के बाद अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा, मेट्रो सेवाओं, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल और मनोरंजन पार्क आदि को खोलने की तारीख़ों की घोषणा की जाएगी। तीसरे चरण में मेट्रो सेवाओं को खोलने पर विचार किया जाएगा। ऐसे में साफ है कि जून के अंत तक या उसके बाद ही इस पर कुछ फैसला हो पाएगा। फिलहाल मेट्रो का चलना संभव नहीं दिख रहा है। बता दें लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को खत्म हो रहा है। कोरोना वायरस के फैलने के बाद संक्रमण को रोकने के लिए देश में पहला लॉकडाउन 25 मार्च से लगाया गया था। 25 मार्च से 14 अप्रैल तक फिर 15 अप्रैल से 3 मई, 4 मई से 17 मई तक और फिर 17 मई से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया था। ...

बता दें कि शनिवार को गृह मंत्रालय की ओर से 31 जून के बाद लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में तीस जून तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए कंटेनमेंट जोन निर्धारित करेंगे। रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी और देशभर में कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर एक जून से सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

पहले चरण में आठ जून के बाद से धर्मस्थलों, होटलों, रेस्त्राओं, शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। इसके लिए सरकार अलग से दिशानिर्देश जारी करेगी। दूसरे चरण में स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से विमर्श के बाद जुलाई महीने में खोलने की अनुमति दी जाएगी। तीसरे चरण में परिस्थितियों के विश्लेषण के बाद अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा, मेट्रो सेवाओं, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल और मनोरंजन पार्क आदि को खोलने की तारीख़ों की घोषणा की जाएगी।

तीसरे चरण में मेट्रो सेवाओं को खोलने पर विचार किया जाएगा। ऐसे में साफ है कि जून के अंत तक या उसके बाद ही इस पर कुछ फैसला हो पाएगा। फिलहाल मेट्रो का चलना संभव नहीं दिख रहा है। बता दें लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को खत्म हो रहा है। कोरोना वायरस के फैलने के बाद संक्रमण को रोकने के लिए देश में पहला लॉकडाउन 25 मार्च से लगाया गया था। 25 मार्च से 14 अप्रैल तक फिर 15 अप्रैल से 3 मई, 4 मई से 17 मई तक और फिर 17 मई से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया था।

कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक के लिए बढ़ाया गयाकंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया

Comments
English summary
Metro services will remain closed for commuters until further notice DMRC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X