क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के बीच देशभर में शुरू हुई मेट्रो रेल सेवा, देखिए किस राज्य की कैसी है तस्वीर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच सोमवार से देश के अलग-अलग राज्यों में मेट्रो रेल सेवा शुरू हो गई है। करीब पांच महीने बाद मेट्रो सेवा शुरू हुई है। इस बीच यात्रियों के लिए कुछ जरूरी नियम भी जारी किए गए हैं। जिन्हें नहीं मानने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। यात्रियों के लिए मास्क पहनकर आना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। इसके साथ ही कैशलेस टिकटिंग पर अधिक जोर दिया जा रहा है।

Recommended Video

Unlock 4: सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच 169 दिन बाद पटरी पर ऐसे दौड़ी Delhi Metro | वनइंडिया हिंदी
delhi metro, metro, noida metro, noida, coronavirus, metro service in coronavirus pandemic, metro rail service amid coronavirus, covid-19, pictures of metro rail services in coronaviurs, metro rail services in different states, metro rail service in delhi, metro rail service in noida, metro rail service in uttar pradesh, metro rail service in lucknow, कोरोना वायरस, कोविड-19, दिल्ली मेट्रो, नोएडा मेट्रो, एनएमआरसी, डीएमआरसी, मेट्रो रेल सेवा की तस्वीरे, दिल्ली में मेट्रो, नोएडा में मेट्रो सेवा, कोरोना वायरस में मेट्रो सेवा

साथ ही संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए जरूरी उपाय भी अपनाए जा रहे हैं। प्रवेश द्वार पर यात्रियों की स्क्रीनिंग कर तापमान की जांच की जा रही है। लोगों को उचित दूरी पर बैठने को कहा गया है। हर कोच में यात्रियों की संख्या पहले से काफी कम की गई है। वहीं प्लैटफॉर्म और टिकटिंग काउंटर पर भी यात्रियों को उचित दूरी पर खड़ा करने के लिए मार्किंग की व्यवस्था की गई है। तो चलिए तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि किस राज्य की स्थिति कैसी है।

delhi metro

ये तस्वीर दिल्ली मेट्रो के हुडा सिटी सेंटर की है। दिल्ली में येलो लाइन और रैपिड लाइन की सेवाएं शुरू की गई हैं।

noida metro

तस्वीर नोएडा मेट्रो की है। आज एनएमआरसी ने भी अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। मैट्रो की सैनिटाइजेशन के बाद कर्मचारी सफर कर रहे हैं।

kochi

केरल के कोच्चि में भी मेट्रो सेवाएं आज से शुरू हो गई हैं। पहले चरण में मेट्रो 20 मिनट के अंतराल पर सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक चलेगी।

telangana

तेलंगाना में हैदराबाद मेट्रे सेवा फिर से शुरू हो गई है। यहां फेज एक में रेड लाइन की सेवा शुरू हुई है। जो एलबी नगर से मियापुर तक है।

lucknow

उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो आज से लोगों के लिए शुरू हो गई है। लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।

bengaluru

कर्नाटक के बेंगलुरू में मेट्रो स्टेशन पर हैंड फ्री थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है।

rajiv

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की तस्वीर। राजधानी में येलो लाइन (हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और रैपिड मेट्रो सेवा शुरू हो गई है।

gurugram

हरियाणा- दिल्ली मेट्रो ने येलो लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम पर आज सुबह 7 बजे से सेवाएं फिर से शुरू कीं।

dmrc

दिल्ली मेट्रो में सीआईएसएफ कर्मी मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करते हुए। ताकि सोशल डिस्टैंसिंग बनी रहे।

dmrc

सीआईएसएफ कर्मी दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए।

देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा, लगातार दूसरे दिन सामने आए 90 हजार से ज्यादा केसदेश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा, लगातार दूसरे दिन सामने आए 90 हजार से ज्यादा केस

Comments
English summary
metro rail service starts in many states amid coronavirus pandemic see pictures here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X