क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने पूर्व पार्टनर्स के खिलाफ विकास बहल ने ठोका 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे डायरेक्टर विकास बहल ने अपने पूर्व पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी पर 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोका है।

Google Oneindia News
Vikas Bahl

नई दिल्ली। कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे डायरेक्टर विकास बहल ने अपने पूर्व पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी पर 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोका है। मंगलवार को दायर मुकदमे में बहल ने आरोप लगाया कि कश्यप और मोटवानी ने उनके खिलाफ 'अपमानजनकऔर आधारहीन आरोप' लगाए हैं, जिसके कारण उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि विकास बहल पर प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म की एक कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

कश्यप और मोटवानी के खिलाफ ठोका मुकदमा

कश्यप और मोटवानी के खिलाफ ठोका मुकदमा

प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स (जो अब बंद हो चका है) के अपने पूर्व पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी पर विकास बहल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 10 करोड़ का मानहानि का केस किया है। दोनों पर अपने खिलाफ आधारहीन टिप्पणियां करने का आरोप लगाते हुए बहल ने कोर्ट से दोनों को मीडिया या सोशल मीडिया के माध्यम से उनके बारे में कोई भी बयान देने से रोकने पर आदेश देने के लिए भी कहा है।

KBC: कंटेस्टेंट के पास बची थीं दो लाइफलाइन, लेकिन फिर भी नहीं जीत सका 1 करोड़KBC: कंटेस्टेंट के पास बची थीं दो लाइफलाइन, लेकिन फिर भी नहीं जीत सका 1 करोड़

पूर्व-कर्मचारी ने लगाए हैं आरोप

पूर्व-कर्मचारी ने लगाए हैं आरोप

बता दें कि 'क्वीन' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर विकास बहल पर प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स (जिसमें विकास पार्टनर थे) की एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कर्मचारी ने 2015 में बहल पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन विकास के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। भारत में #MeToo आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद और हफिंग्टनपोस्ट इंडिया को तीन साल बाद किए खुलासे के बाद फैंटम फिल्म्स कंपनी को बंद कर दिया गया।

कंगना ने भी किया पीड़िता का समर्थन

कंगना ने भी किया पीड़िता का समर्थन

कंपनी को बंद करने की घोषणा 5 अक्टूबर, 2018 को की गई और इसके बाकी तीनों पार्टनर्स- अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मेंताना अलग हो गए। पीड़िता के खुलासे के बाद कंगना रनौत ने भी विकास बहल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो 'क्वीन' फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूते थे। उनके इन आरोपों के बाद विकास बहल की पूर्व पत्नी रिचा दुबे ने पति का बचाव करते हुए कंगना पर निशाना साधा था।

प्रियंका की शादी के लिए परिणीति ने की तैयारी, जूता चुराई में जीजा निक से मांगेंगी इतने करोड़प्रियंका की शादी के लिए परिणीति ने की तैयारी, जूता चुराई में जीजा निक से मांगेंगी इतने करोड़

बचाव में आईं विकास की पूर्व पत्नी

बचाव में आईं विकास की पूर्व पत्नी

कंगना पर सवाल उठाते हुए रिचा ने कहा कि जब कंगना को विकास से इतनी तकलीफ थी, तो उन्होंने उस समय क्यों आवाज नहीं उठाई। रिचा दुबे ने लिखा कि 'कंगना ने इस बारे में सीधा विकास से बात न करके, अनुराग से क्यों शिकायत की? क्यों समान अधिकारों के लिए लड़ने वालीं कंगना विकास को लेकर चुप रहीं?' #MeToo आंदोलन के तहत महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाएं दुनिया के सामने बयां कर आरोपी को उजागर कर रही हैं।

Comments
English summary
#MeToo: Vikas Bahl Files 10 Crore Defamation Suit Against Anurag Kashyap And Vikramaditya Motwane.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X