क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Me Too: 'करण जौहर और शबाना आजमी बोलते क्यों नहीं?' कंगना ने बॉलीवुड की चुप्पी पर उठाए सवाल

यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश में चल रहे #MeToo कैंपेन में फिल्मों से लेकर राजनीति तक के घिनौने चेहरे को सामने ला दिया है। इस कैंपेन में जहां कई महिलाओं ने खुलकर पीड़ितों का साथ दिया है, वहीं कुछ सेलेब्रिटीज अभी भी चुप हैं।

Google Oneindia News
Kangana Ranaut

नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश में चल रहे #MeToo कैंपेन में फिल्मों से लेकर राजनीति तक के घिनौने चेहरे को सामने ला दिया है। इस कैंपेन में जहां कई महिलाओं ने खुलकर पीड़ितों का साथ दिया है, वहीं कुछ सेलेब्रिटीज अभी भी चुप हैं। उनकी इसी चुप्पी पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सवाल उठाए हैं। खुलकर सभी मुद्दों पर अपनी राय रखने वालीं कंगना रनौत ने पूछा है कि करण जौहर और शबाना आजमी जैसी लोग इस मुद्दे पर अब तक चुप क्यों हैं? कंगना का कहना है कि और लोगों को भी इस कैंपेन का हिस्सा बनने की जरूरत है।

कंगना ने कहा, 'और लोग कब बोलेंगे?'

कंगना ने कहा, 'और लोग कब बोलेंगे?'

महिलाओं के मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली कंगना रनौत ने पूछा है कि #MeToo पर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोग अब तक चुप क्यों हैं? कंगना ने कहा कि करण जौहर और शबाना आजमी को इसपर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं इसपर रोज बोल रही हूं, लेकिन अब और लोगों को सामने आकर इसपर बात करनी चाहिए। करण जौहर और शबाना आजमी कहां हैं? उन्हें इसपर बोलना चाहिए। करण जौहर के पास जिम और एयरपोर्ट लुक्स को लेकर बात होती है, इसका क्या?' कंगना ने कहा कि ये उनकी पहचान, उनकी रोजी-रोटी है।

Me Too: विकास बहल की पूर्व पत्नी ने कंगना पर उठाए सवाल, बोलीं- इतनी दिक्कत थी तो अब तक चुप क्यों रहीं?Me Too: विकास बहल की पूर्व पत्नी ने कंगना पर उठाए सवाल, बोलीं- इतनी दिक्कत थी तो अब तक चुप क्यों रहीं?

'शबाना क्यों नहीं बता रहीं अपनी कहानी?'

'शबाना क्यों नहीं बता रहीं अपनी कहानी?'

कंगना ने कहा, 'जब इंडस्ट्री में इतना कुछ हो रहा है तो ये ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस अपनी कहानी क्यों नहीं शेयर कर रही हैं? मैं इकलौती हूं। मैं इसपर काफी बोल चुकी हूं।' दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी पर बोलते हुए कंगना ने कहा कि क्यों वो अपना #MeToo अनुभन नहीं शेयर कर रही हैं। बता दें कि #MeToo कैंपेन के तहत कंगना रनौत ने भी 'क्वीन' फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फैंटम फिल्म्स की पूर्व कर्मचारी द्वारा डायरेक्टर विकास बहल पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद कंगना रनौत ने भी खुलासा किया था।

कंगना ने विकास बहल पर लगाएं हैं आरोप

कंगना ने विकास बहल पर लगाएं हैं आरोप

महिला के आरोपों को सही ठहराते हुए कंगना ने बताया था, 'विकास बहल है ही ऐसा इंसान, जिसे हर रात एक नई लड़की चाहिए होती है। विकास की शादी 2014 में हुई थी लेकिन 'क्वीन' की शूटिंग के वक्त वो हार रात किसी नई लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया करता था। मैं उस दौरान जल्दी सो जाती थी। वो मुझे कहता था की मैं कूल नहीं हूं और मुझे एंजॉय करना नही आता।' कंगना ने कहा था कि विकास जब भी उनसे गले मिलते तो उन्हें जोर से पकड़ लेते और उनके बालों की खुशबू सूंघने लग जाते।

Me Too: विकास को लेकर ऋतिक रौशन ने दिया बड़ा बयान, क्या 'सुपर 30' से बाहर होंगे बहल?Me Too: विकास को लेकर ऋतिक रौशन ने दिया बड़ा बयान, क्या 'सुपर 30' से बाहर होंगे बहल?

Comments
English summary
#MeToo: Kangana Ranaut Asks Why Karan Johar And Shabana Azmi Are Silent On Me Too Campaign.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X