क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Me Too: यौन उत्पीड़न का आरोप झेलने वाले साजिद खान को लेकर बॉबी देओल ने दिया बड़ा बयान

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टरों में से एक बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल-4' को लेकर चर्चा में हैं, अक्सर मीडिया से दूर रहने वाले बॉबी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए कई इवेट और टीवी शोज में दिखाई दिए हैं, हाल ही में एक प्रमोशन इवेंट में बॉबी ने MeToo मूवमेंट को लेकर बेहद खास बात कही है।

MeToo मूवमेंट के बाद बॉलीवुड में काफी कुछ बदल गया: बॉबी देओल

MeToo मूवमेंट के बाद बॉलीवुड में काफी कुछ बदल गया: बॉबी देओल

सांसद और अभिनेता सनी देओल के छोटे भाई ने कहा कि MeToo मूवमेंट के बाद बॉलीवुड के काम करने के तरीके काफी बदल गए हैं, अब लोग सुरक्षित और बेहतर माहौल मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं, गलत लोगों के मन में भी खौफ पैदा हो गया है, अब समझ आ गया है कि आपकी आवाज फालतू नहीं जाएगी, आपको बता दें कि बॉबी देओल की आने वाली फिल्म हाउसफुल-4, MeToo मूवमेंट की वजह से काफी प्रभावित हुई थी।

यह पढ़ें: गिन्नी के बेबी शॉवर पार्टी में कपिल के को-स्टार्स ने क्यों पिया बेबी बॉटल से जूस?यह पढ़ें: गिन्नी के बेबी शॉवर पार्टी में कपिल के को-स्टार्स ने क्यों पिया बेबी बॉटल से जूस?

साजिद खान पर लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

साजिद खान पर लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद फिल्म के प्रोजेक्ट से साजिद खान को हटना पड़ा था, इसके बाद फरहाद सामजी ने फिल्म पूरी की है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड के ही-मैन के बेटे बॉबी ने कहा कि मैं किसी को पर्सनली नहीं जानता हूं और ना ही किसी की निजी लाइफ पर कमेंट कर सकता हूं लेकिन मुझे इतना पता है कि जो गलत है तो वो गलत है और अगर आरोप साबित होते हैं तो गलत करने वाले पर उचित कार्रवाई भी होनी चाहिए, दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए और यह बात पुरुष और महिला दोनों पर लागू होती है।

'मर्द और औरत दोनों होते हैं उत्पीड़न के शिकार'

'मर्द और औरत दोनों होते हैं उत्पीड़न के शिकार'

हालांकि बॉबी ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि केवल महिलाएं ही यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं, मर्दों को भी प्रताड़ित किया जाता है लेकिन उनकी कहानियां अक्सर दबा दी जाती हैं, फिलहाल मीटू ने पीड़ितों को जिंदगी जीने का बल दिया है, उन्होंने कहा कि जो लोग सही हैं, उनका ख्याल रखा जाना चाहिए।

'साजिद खान पर तत्काल फैसला ले लिया गया'

उन्होंने ये भी बोला कि साजिद खान पर MeToo के आरोप की वजह से हाउसफुल-4 की शूटिंग पर असर नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन के लिए शूटिंग में देरी हुई, इसके बाद फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने साजिद पर फैसला ले लिया।

हाउसफुल फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है

बॉबी देओल ने कहा कि फिल्म में अक्षय और रितेश देशमुख की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, इस फिल्म में चंकी पांडे, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं।

यह पढ़ें: जानिए अमिताभ ने Twitter पर क्यों और किससे मांगी माफी?यह पढ़ें: जानिए अमिताभ ने Twitter पर क्यों और किससे मांगी माफी?

Comments
English summary
After MeToo Movement, there is a lot of change in the way Bollywood functions Said Housefull 4 hero Bobby Deol, he says the shooting of the film did not suffer due to the MeToo allegations on Sajid Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X