क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MeToo में ताज होटल के पूर्व सीईओ का नाम आया सामने, पूर्व कर्मचारी ने कहा 'अफेयर के लिए कहते थे'

बॉलीवुड, मीडिया और राजनीति में लोगों को बेनकाब करता #MeToo अभियान अब फॉर्मल सेक्टर पहुंच गया है। ताज होटल के पूर्व सीईओ और एमडी राकेश सरना पर कंपनी की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Google Oneindia News
Me Too

नई दिल्ली। बॉलीवुड, मीडिया और राजनीति में लोगों को बेनकाब करता #MeToo अभियान अब फॉर्मल सेक्टर पहुंच गया है। ताज होटल के पूर्व सीईओ और एमडी राकेश सरना पर कंपनी की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अंजुलि पंडित नाम की महिला ने बताया कि कंपनी के तब सीईओ रहे राकेश सरना ने उनसे कई बार सेक्सुअल फेवर्स की डिमांड की। इतना ही नहीं, वो उनसे अफेयर करने के लिए भी कहते थे।

ताज होटल की पूर्व कर्मचारी ने लगाया आरोप

ताज होटल की पूर्व कर्मचारी ने लगाया आरोप

ताज होटल के पूर्व सीईओ राकेश सरना पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अंजुलि पंडित नाम की महिला ने साल 2009 में टाटा ग्रुप ज्वाइन किया था। फिर ब्रेक के बाद उन्होंने 2014 में टाटा संस में चेयरमैन ऑफिस ज्वाइन किया। यहां काम करने के एक साल बाद ही तब ताज होटल के सीईओ रहे राकेश सरना ने उनसे ताज होटल में बतौर उनकी एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट ज्वाइन करने के लिए पूछा।

अमिताभ और करण जौहर पर बरस पड़ी ये मॉडल, पूछा #MeToo पर ये खामोशी क्यों?अमिताभ और करण जौहर पर बरस पड़ी ये मॉडल, पूछा #MeToo पर ये खामोशी क्यों?

सरना ने कही थी अफेयर रखने की बात

सरना ने कही थी अफेयर रखने की बात

पंडित ने बताया कि सैलरी को लेकर बात के दौरान ही इस तरह की बातें करनी शुरू कर दी थीं। सरना ने पंडित से कहा था, 'मुझे लगता है कि तुम करोड़ों पाने जितनी खूबसूरत हो, लेकिन हनी मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं।' पंडित ने कहा कि अगले सात महीने तक सरना उनके कपड़ों, उनके प्रति सरना के आकर्षण और अफेयर को लेकर ख्वाहिश के बारे में बोलते रहे। सरना पंडित से कहते थे कि वो उनके साथ अफेयर रखना चाहते हैं। पंडित ने बताया कि वो हमेशा उन्हें कहती थीं कि उन्हें इसमें कोई इंट्रस्ट नहीं है।

तंग आकर महिला को देना पड़ा था इस्तीफा

तंग आकर महिला को देना पड़ा था इस्तीफा

पंडित ने बताया कि वो इस मामले में सबसे बड़े शेयर होल्डर टाट संस के पास मदद के लिए गईं। उन्होंने ताज बोर्ड मेंबर्स, टाटा ग्रुप एग्जिक्यूटिव काउंसिल के मेंबर और एचआर से मदद मांगी, लेकिन उल्टा उन्हें ही इस्तीफा देने के लिए कहा गया। कंपनी ने इसके बदले उन्हें टाटा संस में नौकरी ऑफर की। नवंबर 2015 में तंग आकर अंजुलि पंडित ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के एक साल बाद कंपनी के लॉ फर्म ने उनसे इस मुद्दे पर शांत रहने के लिए भी कहा था।

तनुश्री दत्ता ने कहा, '#MeToo से अगर डरे हुए हैं पुरुष, तो डरना भी चाहिए'तनुश्री दत्ता ने कहा, '#MeToo से अगर डरे हुए हैं पुरुष, तो डरना भी चाहिए'

ताज ने कहा, 'मामला स्वतंत्र कमेटी के पास'

ताज ने कहा, 'मामला स्वतंत्र कमेटी के पास'

पंडित ने अपने इस्तीफे में यौन उत्पीड़न के बारे में जिक्र किया था। उनके कंपनी छोड़ने के एक साल बाद इसका कुछ हिस्सा मीडिया में भी वायरल हो गया था। वहीं राकेश सरना ने टाटा से मई 2017 में इस्तीफा दिया था। अंजुलि पंडित के आरोपों के बाद ताज होटल के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को एक स्वतंत्र जांच कमेटी देख रही है, जो इस तरह के मामलों के लिए ही गठित की गई है। वहीं राकेश सरना की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Comments
English summary
#MeToo: Former Taj Hotels Employee Accused Then CEO Rakesh Sarna Of Sexual Harassment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X