क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MeToo के आरोपी के साथ काम करेंगे आमिर खान, तनुश्री दत्ता ने पूछे गंभीर सवाल

Google Oneindia News

मुंबई। #MeToo कैंपेन से बॉलीवुड में तहलका मचा देने वाली एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्‍होंने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पर निशाना साधा है। उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में आमिर खान से कई गंभीर सवाल भी पूछे हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि आमिर खान, गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में काम कर रहे हैं। पहले उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। इसकी वजह फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर पर लगे मीटू के आरोप थे। आमिर ने अपनी सफाई में कहा है कि सुभाष कपूर पर लगे आरोप सही नहीं हैं। आमिर खान ने कहा कि सुभाष की नौकरी छीनने पर उनकी रातों की नींद उड़ गई, उन्होंने सुभाष कपूर के साथ काम कर चुकीं कई महिलाओं से बात की है और सभी ने उनकी तारीफें की।

तनुश्री ने आमिर से पूछा ये सवाल

तनुश्री ने आमिर से पूछा ये सवाल

तनुश्री ने कहा- ''सुभाष कपूर के साथ जुड़ने की वजह बताते हुए आमिर खान ने जो भी लिखा था उसे मैंने पूरा पढ़ा। मैं एक सवाल पूछना चाहती हूं... कैसे बॉलीवुड में किसी को रातों में नींद आ सकती है जब एक लड़की उत्पीड़न की शिकार होती है, और उसे इंडस्ट्री से बहिष्कृत कर दिया जाता है?'' उन्होंने कहा 'मेरी किसी ने मदद नहीं की, उस बेइज्जती और ट्रॉमा को मैंने अकेले झेला है'।

मेरी आजीविका छिन गई, तब किसी ने यह पूछने की जहमत नहीं उठाई

मेरी आजीविका छिन गई, तब किसी ने यह पूछने की जहमत नहीं उठाई

तनुश्री ने आगे कहा, "सिर्फ मीटू के आरोपियों के लिए सहानुभूति क्यों उमड़ रही है? कुछ दयाभाव पीड़ित लड़कियों के लिए भी दिखा दीजिए। सहानुभूति सभी के लिए होनी चाहिए। अगर बॉलीवुड के बड़े लोग इतने सेलेक्टिव हैं, तो यह उनकी करुणा नहीं है। जब 'हॉर्न ओके प्लीज' एपिसोड के बाद मेरी आजीविका छिन गई, तब किसी ने यह पूछने की जहमत नहीं उठाई कि मैं कैसे गुजारा कर रही हूं? मेरे लिए कोई सहानुभूति नहीं है आमिर?" आपको बता दें कि पिछले साल तनुश्री दत्ता ने ही नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए भारत में #मीटू अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था कि 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, जिसके चलते वो फिल्म से बाहर हो गई थीं और उसके बाद उन्हें इंडस्ट्री ही छोड़नी पड़ी। तनुश्री का आरोप यह भी था कि उस वक्त फिल्म की यूनिट में से किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया था।

क्‍या है सुभाष कपूर पर आरोप

क्‍या है सुभाष कपूर पर आरोप

सुभाष कपूर पर एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके चलते आमिर ने उनके साथ गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब वे फिल्म पर लौट आए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सुभाष के साथ काम कर चुकीं 10-12 महिलाओं से बात की तो पाया कि कोई भी उन्हें लेकर असहज नहीं थी। उन्होंने पाया कि सभी महिलाएं कपूर के पक्ष में थीं और उनकी तारीफ कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने 'मोगुल' पर वापसी का फैसला लिया।

Read Also- सरकारी स्‍कूल में आंगनवाड़ी कर्मी संग यौन संबंध बना रहा था टीचर, तभी पहुंच गए गांववाले और...Read Also- सरकारी स्‍कूल में आंगनवाड़ी कर्मी संग यौन संबंध बना रहा था टीचर, तभी पहुंच गए गांववाले और...

Comments
English summary
#MeToo: Actress Tanushree Dutta reacts to Aamir Khan’s decision to join Mogul.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X