क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान ने कहा, '3 एक्ट्रेस ने विकास बहल की करतूत के बारे में बताया था'

बॉलीवुड डायरेक्टर विकास बहल पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अभिनेता इमरान खान ने कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से पता था। एक्टर इमरान खान ने कहा कि उन्हें महिलाओं के प्रति विकास बहल के गलत व्यवहार के बारे में पहले से पता था और वो इसपर पहले न बोलने के लिए शर्मिंदा हैं।

Google Oneindia News
Imran Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड डायरेक्टर विकास बहल पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अभिनेता इमरान खान ने कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से पता था। एक्टर इमरान खान ने कहा कि उन्हें महिलाओं के प्रति विकास बहल के गलत व्यवहार के बारे में पहले से पता था और वो इसपर पहले न बोलने के लिए शर्मिंदा हैं। इमरान ने बताया कि विकास बहल के गलत व्यवहार के बारे में बॉलीवुड में बात होती है, लेकिन उसे छिपा दिया जाता है। बता दें कि जानें-माने डायरेक्टर विकास बहल पर प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

'3 एक्ट्रेस ने विकास के गलय व्यवहार के बारे में बताया'

'3 एक्ट्रेस ने विकास के गलय व्यवहार के बारे में बताया'

इंडयिन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में 'जाने तू या जाने ना' फेम एक्टर इमरान खान ने बताया, 'मैंने तीन अलग अभिनेत्रियों से उसकी स्टोरी सुनी है। इसमें गलत तरह से छूना और सीधे मुंह पर ये बोलना कि 'तुम इस फिल्म में कास्ट की गई तो बदले में मुझे क्या मिलेगा' जैसी बातें शामिल हैं।' इमरान ने बताया कि वो बॉलीवुड में होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें लोगों ने ऐसा न करने की सलाह दी। 'मुझे लोगों ने चुप रहने की सलाह दी, क्योंकि लोगों को लगेगा कि मैं पब्लिसिटी लेने की कोशिश कर रहा हूं।'

Me Too: फ्लाइट अटेंडेंट का सिंगर अभिजीत पर आरोप, 'मेरा कान नोचा और किस किया'Me Too: फ्लाइट अटेंडेंट का सिंगर अभिजीत पर आरोप, 'मेरा कान नोचा और किस किया'

इमरान ने कहा, 'लोगों ने दी न बोलने की हिदायत'

इमरान ने कहा, 'लोगों ने दी न बोलने की हिदायत'

इमरान ने कहा, 'लोग कहते कि क्योंकि मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं, इसलिए मैं खबरों में आने की कोशिश कर रहा हूं। अक्सर मेरे आसपास के लोगों ने मुझे चुप रहने की हिदायत दी।' एक्टर ने बताया कि एक पार्टी में उन्होंने #MeToo का जिक्र किया, लेकिन लोगों ने उन्हें इग्नोर कर दिया। 'मैंने विकास को हंसते और तस्वीरों के लिए पोज करते हुए देखा। उस वक्त वो ऋतिक के साथ फिल्म शुरू कर चुके थे। मैं सोच में पड़ गया कि कैसे हॉलीवुड में सभी ने एक आरोपी को बॉयकॉट कर दिया है और यहां वो फिल्म बना रहा है।'

विकास बहल पर लगा है यौन शोषण का आरोप

विकास बहल पर लगा है यौन शोषण का आरोप

इमरान ने बताया कि उन्होंने इस बात का जिक्र किया लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। 'मैं अब इस बारे में और खामोश नहीं रह सकता। मेरी अंतरात्मा मुझे इसकी अनुमति नहीं देगा। मैं नहीं चाहता कि उन्हें यह महसूस हो कि इंडस्ट्री में पुरुष उनके साथ नहीं खड़े हैं। मैं काफी समय तक चुप रहा हूं और इससे गंदा महसूस हो रहा है।' बता दें कि 'क्वीन' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर विकास बहल पर प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स (जिसमें विकास पार्टनर थे) की एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कर्मचारी ने 2015 में बहल पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन विकास के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Me Too: विकास को लेकर ऋतिक रौशन ने दिया बड़ा बयान, क्या 'सुपर 30' से बाहर होंगे बहल?Me Too: विकास को लेकर ऋतिक रौशन ने दिया बड़ा बयान, क्या 'सुपर 30' से बाहर होंगे बहल?

आरोपों के तीन साल बाद बंद हुई 'फैंटम फिल्म्स'

आरोपों के तीन साल बाद बंद हुई 'फैंटम फिल्म्स'

भारत में #MeToo आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद और हफिंग्टनपोस्ट इंडिया को तीन साल बाद किए खुलासे के बाद फैंटम फिल्म्स कंपनी को बंद कर दिया गया। कंपनी को बंद करने की घोषणा 5 अक्टूबर, 2018 को की गई और इसके बाकी तीनों पार्टनर्स- अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मेंताना अलग हो गए। पीड़िता के खुलासे के बाद कंगना रनौत ने भी विकास बहल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो 'क्वीन' फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूते थे।

भारत में महिलाओं ने कहा #MeToo

भारत में महिलाओं ने कहा #MeToo

#MeToo आंदोलन के तहत महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाएं दुनिया के सामने बयां कर आरोपी को उजागर कर रही हैं। अमेरिका में एक साल पहले शुरू हुआ #MeToo आखिर भारत पहुंच गया है। इस आंदोलन की आग फिल्म, मीडिया और कॉमिक इंडस्ट्री से होते हुए अब राजनीति में भी पहुंच गई है। कई बड़े दिग्गज लोगों के नाम #MeToo के तहत सामने आए हैं। फिल्म इंडस्ट्री से विकास बहल के 'अलावा संस्कारी एक्टर' आलोक नाथ जैसे बड़े एक्टर का नाम सामने आया है।

Me Too: आलोक नाथ पर एक और एक्‍ट्रेस ने लगाया आरोप, कहा- वो रात में अचानक मेरे कमरे में घुस आए

Comments
English summary
#MeToo: Actor Imran Khan Says He Knew About Vikas Bahl Misdeeds, People Advised Him To Not Speak Up.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X