क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather Warning: देश के इन राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया Alert

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मौसम में लगातार बदलाव जारी है, होली के बीत जाने के बाद भी ठंडक जाने का नाम ही नहीं ले रही है, उल्टा बीते एक हफ्ते से देश के कई कोनों में हो रही बारिश की वजह से सर्दी बढ़ गई है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर यूं ही जारी रहेगा। आज से लेकर अगले तीन दिनों तक देश के कई शहरों में बारिश और आंधी आने की संभावना है।

दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर

दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर

राजधानी दिल्ली में आज शाम को बारिश होने की आशंका है और ये दौर 13, 14 और 15 मार्च तक जारी रह सकता है, इस दौरान लोगों को तेज हवाओं, बादलों की गर्जना और बिजली कड़कने का भी सामना करना पड़ेगा, तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान यूपी में भी मौसम बिगड़ सकता है।

यह पढ़ें: Yes Bank Scam: 1000 करोड़ की प्रापर्टी बेचकर सपरिवार विदेश भागना चाहते थे राणा कपूरयह पढ़ें: Yes Bank Scam: 1000 करोड़ की प्रापर्टी बेचकर सपरिवार विदेश भागना चाहते थे राणा कपूर

यूपी के इन शहरों में बारिश की आशंका

यूपी के इन शहरों में बारिश की आशंका

यूपी के मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, बरैली, मुरादाबाद, लखनऊ, कानपूर, फैज़ाबाद, रायबरेली, गोरखपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में तेज बारिश की आशंका है तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मौसम करवट ले सकता है। यहां बारिश तो चली आ रही थी लेकिन अब बर्फबारी भी बढ़ सकती है।

तेज हवा भी चलेगी...

तेज हवा भी चलेगी...

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की तरफ पहाड़ी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से बारिश की संभावनाएं बन रही है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी और तापमान भी कम रहेगा और ठंडे भी बनी रहेगी।

ओलावृष्टि का अनुमान

ओलावृष्टि का अनुमान

विभाग ने जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया है, कहा जा रहा है पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के पश्चिम और पाकिस्तान के ऊपर चक्रवाती तंत्र बनने से ओले गिरने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं तो वहीं बिहार , झारखंड, छत्तीसगढ़ (छत्तीसगढ़), पश्चिम बंगाल , सिक्किम , ओडिशा , असम , मेघालय , अरुणांचल प्रदेश , मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आज तेज बारिश होने की संभावना है।

यह पढ़ें: देश की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हो चुकी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी, दिलचस्प है प्रेम कहानीयह पढ़ें: देश की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हो चुकी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी, दिलचस्प है प्रेम कहानी

Comments
English summary
Met department issues warning for heavy snowfall and rain in DeLHI, Himachal, UP, MP, Bihar in next 24 Hours, so be alert.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X