क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

9 थाईलैंड नागरिक समेत 12 तब्लीगी जमात के सदस्यों को भेज दिया गया जेल

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने आइसोलेशन पूरा करने के बाद 9 थाईलैंड नागरिकों समेत कुल 12 तब्लीगी जमात के सदस्यों को अस्थायी रूप से शाहजहांपुर के जिला जेल में भेज दिया है। हाल ही में एक बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी में सामने आए 1650 मामलों में से 100 से ज्यादा केस जमात से जुड़े हैं।

jamat

दरअसल, शाहजहांपुर के जिला जेल में भेजे गए तब्लीगी जमात के 12 सदस्यों में से 2 सदस्य तमिलनाडु के हैं, जिन्हें गत 2 अप्रैल को एक मस्जिद से पकड़ा गया, जहां वो छिपे हुए थे। एक अधिकारी ने कहा कि उनके नमूने और एक स्थानीय परीक्षण के लिए भेजे गए थे।

 उत्तर प्रदेश में बच्चों के लिए डिजिटल स्कूल शुरू करने जा रही है योगी सरकार, अन्य राज्य भी सीख सकते हैं उत्तर प्रदेश में बच्चों के लिए डिजिटल स्कूल शुरू करने जा रही है योगी सरकार, अन्य राज्य भी सीख सकते हैं

jamat

गौरतलब है जेल भेजे गए 9 थाईलैंड नागरिकों में एक नागरिक का Covid19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक (शहर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था।

jamat

बताया जाता है शाहजहांपुर जेल में भेजे गए सभी 12 तब्लीगी जमात के सदस्यों द्वारा आइसोलेशन में करीब 28 दिन पूरे होने के बाद गुरुवार को जेल भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि विदेशियों के पासपोर्ट पहले ही जब्त कर लिए गए थे और विदेश मंत्रालय को सूचित कर दिया गया था।

CM योगी ने चीन छोड़ने के इच्छुक अमेरिकी कंपनियों को भेजा प्रस्ताव, सुविधाओं का दिया भरोसाCM योगी ने चीन छोड़ने के इच्छुक अमेरिकी कंपनियों को भेजा प्रस्ताव, सुविधाओं का दिया भरोसा

jamat

उल्लेखनीय है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने शुक्रवार को एक मीडिया से बातचीत में कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों ने संक्रमण के मामले छिपाए गए जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में महामारी तेजी से फैला। उन्होंने बतायाकि अब तक यूपी में सामने आए 1650 मामलों में से एक हजार से ज्यादा केस जमात से जुड़े हुए हैं।

स्कूल और कॉलेज फिर खुलेंगे, तो कैसे सुनिश्चित होगा सोशल डिस्टेंसिंग? गुत्थी सुलझाने में जुटा HRD मंत्रालयस्कूल और कॉलेज फिर खुलेंगे, तो कैसे सुनिश्चित होगा सोशल डिस्टेंसिंग? गुत्थी सुलझाने में जुटा HRD मंत्रालय

Comments
English summary
All 12 Tablighi Jamaat members sent to Shahjahanpur Jail were sent to jail on Thursday after completing 28 days of isolation. One of the 9 Thailand nationals sent to jail was Covid19 test positive, after which he was referred to Bareilly. The official said that the passports of foreigners had already been confiscated and the Ministry of External Affairs had been informed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X