क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेहुल चोकसी के वकील को लग रहा है मामला कुछ गड़बड़, बोले- अपनी मर्जी से तो नहीं गए होंगे डोमिनिका

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 27 मई। पंजाब नेशनल बैक के साथ 13 हजार 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर देश छोड़कर फरार हुआ हीरा व्‍यापारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में पकड़ लिया गया है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्‍टन ब्राउनी ने कहा कि उनका देश ऐसे भगोड़े काराबारी को स्‍वीकार नहीं करेगा इसलिए उसे भारत भेज दिया जाए। इस तरह चोकसी को भारतीय एजेंसियों के शिंकजे में आते देख उसके वकील विजय अग्रवाल को कुछ गड़बड़ नजर आने लगी है। अग्रवाल ने कहा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि चोकसी अपनी मर्जी से डोमिनिका नहीं पहुंचे होंगे। इस पूरे मामले में कुछ गड़बड़ जरूर है। उन्‍होंने आगे इसपर कोई ध्‍यान नहीं दे रहा है कि आखिरी मेहुल चोकसी कैसे डोमिनिका पहुंचे।

Recommended Video

Dominica में कैसे पकड़ा गया Mehul Choksi ? Entigua PM ने कहा- भारत को सौंपो | वनइंडिया हिंदी
मेहुल चोकसी के वकील को लग रहा है मामला कुछ गड़बड़, बोले- अपनी मर्जी से तो नहीं गए होंगे डोमिनिका

आपको बता दें कि चोकसी जनवरी 2018 में गिरफ़्तारी से बचने के लिए वह भारत से भागकर कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा में नागरिकता लेकर रह रहा था। रिपोर्ट सामने आने के बाद कि भारत सरकार ने चोकसी को वापस लाने के लिए विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है, वकील अग्रवाल ने कहा कि वह अब भारतीय नागरिक नहीं है और इस प्रकार "उसे भारत भेजे जाने का कोई सवाल ही नहीं है"। इंडिया टूडे से खास बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि भारतीय नागरिकता अधिनियम की धारा 9 के अनुसार, जिस क्षण मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता हासिल की, वह भारत का नागरिक नहीं रह गया। इसलिए कानूनी रूप से, आव्रजन और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 17 और 23 के अनुसार, उसे केवल एंटीगुआ भेजा जा सकता है।

उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा चूंकि भारत के किसी भी अनुरोध को संसाधित करने पर रोक लगाने वाला एंटीगुआन उच्च न्यायालय का आदेश है। इसलिए मेरी समझ यह है कि उसे केवल एंटीगुआ वापस भेजा जाना है और उसे भारत भेजे जाने का कोई सवाल ही नहीं है।" अग्रवाल ने आगे कहा कि चोकसी खुद स्पष्ट करें कि वह डोमिनिका कैसे पहुंचे, जहां से उन्हें एंटीगुआ और बारबुडा द्वारा इंटरपोल नोटिस के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन्‍होंने कहा कि इस बात पर किसी भी तर‍ह की अटकलबाजी नहीं होनी चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि हर चीज वैध तरीके से किया जाना चाहिए। यह शतरंज का खेल नहीं है। ये एक इंसान का मामला है, प्यादे का नहीं कि यहां से वहां कर दें।

सुशील कुमार को जान का खतरा, जिस डॉन के गुर्गे ने दी थी सलमान की सुपारी, वही बन गया है दुश्‍मन नंबर 1सुशील कुमार को जान का खतरा, जिस डॉन के गुर्गे ने दी थी सलमान की सुपारी, वही बन गया है दुश्‍मन नंबर 1

Comments
English summary
Mehul Choksi reaching Dominica not voluntary, something fishy, says his lawyer Vijay Agarwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X