क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में असली बताकर लैब में बने हीरे बेच रहा मेहुल चौकसी, जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेश्नल बैंक से करोड़ों रुपयों की ठगी कर परदेस निकले हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पर अब अमेरिका में भी धांधली का आरोप लगा है। दरअसल अमेरिका की दीवालिया कोर्ट ने अमेरिका में चौकसी की कंपनी सैमुएल जूलर्स के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। कंपनी पर असली हीरों की जगह लैब में बने हीरे ग्राहकों को देने का आरोप है। खबर है कि वे चौकसी की कंपनी गुप्त रूप से हीरे बनाती है और ग्राहकों को बेचती है।

यहां बनते हैं चौकसी की कंपनी के नकली हीरे

यहां बनते हैं चौकसी की कंपनी के नकली हीरे

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मालूम हुआ है कि अमेरिका की कोर्ट ने जांच में पाया है कि चौकसी की कंपनी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में स्थित एक लैब में गुप्त रूप से हीरे बनाती थी। साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट में मालूम हुआ है कि गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के मालिकाना हक वाले सैमुएल जूलर्स को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गीतांजलि द्वारा जारी वचन पत्र के आधार पर पूरे दो करोड़ डॉलर यानी 139 करोड़ रुपये का लोन भी दिया था।

चौकसी पर पहले लगा था ये आरोप

चौकसी पर पहले लगा था ये आरोप

मेहुल चौकसी पर इससे पहले उनके ही एक पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि उसकी कंपनी असली के नाम पर नकली हीरे बेचती है। मेहुल की कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डॉयरेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने कहा था कि 'चौकसी नकली हीरों को ब्रैंड वैल्यू, कट्स और फर्जी सर्टिफिकेशन देकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। ए-ग्रेड का बताकर बेचा गया हीरा असल में सी-ग्रेड का हुआ करता था।'

मार्केट कीमत की 5 से 10 फीसदी ही होती है इन हीरों की लागत

मार्केट कीमत की 5 से 10 फीसदी ही होती है इन हीरों की लागत

संतोष श्रीवास्तव ने पिछले साल ही मेहुल की कंपनी के काम काज के लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि- दरअसल हर जगह 'बेशकीमती और दुलर्भ बताकर बेचा जाने वाला हीरा असल में लैब में बना होता था, जिसकी लागत बताई गई कीमत का महज 5-10 फीसदी ही हुआ करती थी।'

यह भी पढ़ें- नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामले में भारत को बड़ी कामयाबी, ब्रिटिश कोर्ट भेजी गई फाइल

Comments
English summary
mehul choksi is selling fake diamonds in america, us probe alleges
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X