क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K में बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस-पीडीपी और उमर मिलकर बनाएंगे नई सरकार: सूत्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी-पीडीपी के बीच गठबंधन टूटने के लगभग 6 महीने बाद जम्मू कश्मीर की सियासत एक बार फिर से करवट बदल रही है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि राज्य के अंदर एक नया गठबंधन तैयार हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) तथा पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और कांग्रेस आपस में हाथ मिला सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो जम्मू कश्मीर में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जाएगा।

गठबंधन के लिए कांग्रेस हाईकमान से हरी झंडी मिल

गठबंधन के लिए कांग्रेस हाईकमान से हरी झंडी मिल

सरकार गिरने के बाद से राज्य में राज्यपाल शासन लागू है। 19 दिसंबर को राज्यपाल शासन के छह महीने पूरे हो जाएंगे और नियमों के मुताबिक, इसे दोबारा बढ़ाया नहीं जा सकता है। राज्यपाल शासन के बाद राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है लेकिन उसके लिए विधानसभा को भंग किया जाना जरूरी है। उधर सूत्रों ने बताया है कि इसके लिए कांग्रेस हाईकमान से हरी झंडी मिल गई है। माना जा रहा है कि गुरुवार को इसकी घोषणा होगी।

जम्मू कश्मीर विधानसभा की स्थिति

जम्मू कश्मीर विधानसभा की स्थिति

वर्तमान विधानसभा में पीडीपी के पास 28, नेकां के पास 15 तथा कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं। ये तीनों यदि मिल गए तो बहुमत के लिए आवश्यक आंकड़ा यानी 44 का जादुई संख्या बल आसानी से हासिल हो जाएगा। नेकां के सूत्रों ने बताया कि पार्टी गठबंधन में शामिल होने की इच्छुक नहीं है, लेकिन पीडीपी-कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने से परहेज नहीं है। उधर पीडीपी के सूत्रों का कहना है कि, पीडीपी बाहर से समर्थन देने के लिए तैयार है। इसी बीचजम्मू कश्मीर में कांग्रेस-पीडीपी-एनसी गठबंधन पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, हम पार्टियों को यह कहना चाहते हैं क्यों ना हम इकट्ठे हो जाएं और सरकार बनाएं। अभी वो स्टेज सरकार बनाने वाली नहीं आई है, एक सुझाव के तौर पर बातचीत चल रही है।

<strong>गोवा: CM पर्रिकर के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, 48 घंटे में इस्तीफे का अल्टीमेटम</strong>गोवा: CM पर्रिकर के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, 48 घंटे में इस्तीफे का अल्टीमेटम

सरकार की कमान महबूबा मुफ्ती को नहीं सौंपी जाएगी

सरकार की कमान महबूबा मुफ्ती को नहीं सौंपी जाएगी

सूत्रों का कहना है कि, अगर यह गठबंधन अस्तित्व में आता है तो सरकार की कमान महबूबा मुफ्ती को नहीं सौंपी जाएगी। सरकार की कमान किसी पीडीपी के वरिष्ठ नेता को सौंपी जा सकती है। अगर धुर विरोधी पीडीपी और नेकां एक साथ आते हैं तो यह जम्मू कश्मीर की सियासत के बदलाव का बड़ा कदम माना जा सकता है। उधर बीजेपी ने इस नए गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि, इन पार्टियों के एक साथ आने का प्रयास सफल नहीं होगा।

बीजेपी सज्जाद लोन को समर्थन दे सकती है

बीजेपी सज्जाद लोन को समर्थन दे सकती है

इसी बीच पीडीपी के बारामुला के सांसद मुजफ्फऱ बेग ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। वे सज्जाद लोन के साथ हाथ मिलाकर राज्य में तीसरे मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि, बीजेपी सज्जाद लोन को समर्थन दे सकती है। हालांकि, ये दो पार्टियां मिलकर भी बहुमत के आंकड़े (44 विधायक) से काफी दूर हैं। एनसी-पीडीपी के संभावित गठबंधन पर पीडीपी के सांसद, मुजफ्फर बैग ने कहा कि जम्मू कैसे रिएक्ट करेगा? यह पूरी तरह से मुस्लिम गठबंधन है, लद्दाख कैसे रिएक्ट करेगा? ऐसी गैर-जिम्मेदाराना बातचीत से जम्मू और कश्मीर में मुश्किलें बढ़ेंगी। लद्दाख, जम्मू उस राज्य का हिस्सा नहीं रहेगा जिसपर किसी एक समुदाय का शासन हो।

<strong>गुटखे के पाउच में रखकर ले गया था मिर्ची पाउडर, जानिए केजरीवाल के हमलावर ने फेसबुक पर क्या-क्या लिखा?</strong>गुटखे के पाउच में रखकर ले गया था मिर्ची पाउडर, जानिए केजरीवाल के हमलावर ने फेसबुक पर क्या-क्या लिखा?

Comments
English summary
Mehbooba-Omar likely to team up with Congress to form alliance in jammu kashmir, says Sources
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X