क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-पाक मुकाबले पर महबूबा मु्फ्ती की नसीहत का यूजर्स ने दिया करारा जवाब

भारत-पाक मुकाबले के बीच महबूबा मुफ्ती ने किया ऐसा ट्वीट, यूजर्स बोले- सब ठीक कर दिया हमारे शेरों ने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विश्व कप 2019 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अपने उस रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा, जिसमें पाकिस्तानी टीम भारत को विश्व कप के मुकाबलों में आज तक नहीं हरा पाई है। भारतीय बल्लेबाजों ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 336 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को उसकी नानी याद दिला दी। इस मैच के शुरू होने से ठीक पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक ऐसा ट्वीट किया था, जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।

क्या था महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

क्या था महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले से ठीक पहले महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम को जीत मिले। हर किसी को यह अधिकार है कि वो जिस टीम को पसंद करते हैं, उसकी जीत पर खुशी मना सकते हैं, इसलिए इसे लेकर थोड़ा सभ्‍य बनें।' महबूबा मुफ्ती के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'बिल्कुल हमारे पास अधिकार है, लेकिन इसके बारे में सभी को खुला होना चाहिए। अपनी प्राथमिकताएं क्यों छिपाएं? मैं भारत का समर्थन कर रहा हूं, और आप?' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दरअसल, यह अपनी-अपनी वफादारी पर निर्भर करता है। वैसे क्या चीयर, क्या दुआ, सब ठीक कर दिया हमारे शेरों ने, अभी तक 32 ओवर में 149 पर 5 हलाल करके।'

अब पाकिस्तान के लिए करो या मरो

आपको बता दें कि रविवार को हुए विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल के पचासे और रोहित शर्मा के शतक ने भारत को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली के 77 और हार्दिक पांड्या के 26 रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 336 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान हासिल नहीं कर सका। भारत की यह 4 मैचों में तीसरी जीत रही, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द किया गया था। वहीं, पाकिस्तान 5 मैचों में तीन हार चुका है। वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ 23 जून को होने वाला है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा, जो टीम इस मुकाबले में हारेगी वो लगभग टूर्नामेंट में से बाहर हो जाएगी।

हार के बाद सरफराज अहमद ने क्या कहा

हार के बाद सरफराज अहमद ने क्या कहा

वहीं, भारत के हाथों मिली हार पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी टीम ने आज बेहद खराब प्रदर्शन किया। सरफराज अहमद ने कहा, 'हमने टॉस जीतकर अच्छा फैसला किया लेकिन दुर्भाग्य से हम सही क्षेत्र में गेंद नहीं कर पाए। रोहित ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, जिसका श्रेय उनको जाता है। रोहित के खिलाफ हमारी रणनीति गेंद को आगे पिच कराने की थी, लेकिन हम उनके खिलाफ सही क्षेत्र में गेंद नहीं करा पाए जो हमे मैच से दूर ले गया।' गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में धुआंधार 140 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। पाकिस्तान इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हार गया और इस जीत के साथ ही भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में विजयी अभियान जारी रहा।

Comments
English summary
Mehbooba Mufti Tweet Just Before India Pakistan Cricket Match, Get Trolled.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X