क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौतम गंभीर के इस जवाब पर भड़की महबूबा मुफ्ती, ट्विटर पर किया 'ब्लॉक'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 370 पर एक बार फिर विवादित बयान दिया था। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले गौतम गंभीर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। दोनों के बीच तीखी बहस के बाद महबूबा मुफ्ती ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार जम्मू-कश्मीर को लेकर महबूबा मुफ्ती विवादित बयानबाजी करती रही हैं।

महबूबा ने कही हिंदुस्तानियों के मिटने की बात

महबूबा ने कही हिंदुस्तानियों के मिटने की बात

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट में महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के खिलाफ एक पीआईएल दाखिल की गई है और इनको आगामी लोकसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ने के लिए प्रतिबंधित किए जाने की मांग की गई है। इसी खबर पर महबूबा भड़क उठी थी और उन्होंने आर्टिकल 370 पर एक बार फिर विवादित बयान दिया था।

ये भी पढ़ें, राहुल गांधी आज अमेठी में करेंगे अपना नामांकन, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी होंगी साथये भी पढ़ें, राहुल गांधी आज अमेठी में करेंगे अपना नामांकन, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी होंगी साथ

यह भारत है, कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा- गंभीर

महबूबा मुफ्ती ने विवादित ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोर्ट में समय क्यों बर्बाद करना.. आर्टिकल 370 को हटाने के लिए बीजेपी का इंतजार करें। ये खुद ही हमें चुनाव लड़ने से रोक देगा क्योंकि भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा। ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदुस्तान वालों। तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में।' इसपर गंभीर ने रिप्लाई किया था, 'यह भारत है, कोई आप जैसा धब्बा नहीं जो मिट जाएगा।'

महबूबा मुफ्ती ने गंभीर को किया ट्विटर पर ब्लॉक

इसके जवाब में महबूबा मुफ्ती ने तंज किया, 'उम्मीद करती हूं कि भाजपा में आपकी राजनीतिक पारी आपके क्रिकेट करियर की तरह बहुत खराब ना हो।' इसपर गंभीर ने जवाब दिया, ' ओह तो आपने ट्विटर हैंडल को अनब्लॉक कर दिया। आपको जवाब देने में 10 घंटे लग गए और इस तरह की नीरस तुलना। ये आपके व्यक्तित्व में गहराई की कमी को दर्शाता है।' गंभीर की इस तीखी प्रतिक्रिया पर महबूबा ने उनकी मानसिक सेहत पर चिंता जताई और उनको ब्लॉक करने की बात कही। महबूबा ने कहा, आप 2 रुपये प्रति ट्वीट के हिसाब से कहीं और ट्रोलिंग कर सकते हैं।

Comments
English summary
Mehbooba Mufti blocked Gautam Gambhir on twitter after exchanging sharp barbs on Article 370
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X