क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेघालय खदान हादसा: कांग्रेस सांसद ने पेश किया गलत स्थगन प्रस्ताव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस को गुरुवार को अपने सांसद की वजह से संसद में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। दरअसल कांग्रेस सांसद ने गुरुवार को संसद में मेघालय की एक खदान में फंसे मजदूरों के मसले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। लेकिन सांसद ने अपने प्रस्ताव में मेघायल की जगह मिजोरम का जिक्र किया जिसकी वजह से पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। शिलॉग से कांग्रेस सांसद विंन्सेट एच पाला ने सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया और मांग की कि मिजोरम के पूर्व जयंतिया पहाड़ में फंसे मजदूरों को बचाने की जरूरत है, जबकि ये मजदूर मेघालय में फंसे हैं।

meghalaya

आपको बता दें कि 15 मजदूर अवैध रूप से मेघालय के कसन गांव में हो रहे खनन में फंस गए हैं। ये सभी मजदूर पिछले दो हफ्तों से यहां फंसे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक तरफ वहां मजदूर खनन में फंसे हैं और दूसरी तरफ पीएम बोगीबील ब्रिज पर कैमरे के सामने पोज कर रहे है। राहुल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह राहत और बचाव कार्य के लिए पर्याप्त मदद मुहैया नहीं करा रही है।

वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा का कहना है कि राहत काम में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, इसकी वजह है कि खदान में जलस्तर काफी ज्यादा है। पिछले कई दिनों से इन मजदूरों को खदान से बाहर निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक इन मजदूरों के पास राहत बचाव की टीम नहीं पहुंच सकी है।

Comments
English summary
Meghalya miner accident: Congress moves adjournment with wrong place name.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X