क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर कौन है वो महिला जो सोनू सूद के साथ कर रही है प्रवासी मजदूरों की मदद?

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं, वो लगातार जरूरतमंद मजदूरों को घर भेजने के लिए बसें चलवा रहे हैं और खाना भी पहुंचा रहे हैं, सोनू के इस कदम की हर आम से लेकर खास तारीफ कर रहा है, खुद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने इस बात के लिए सोनू को सराहा है लेकिन सोनू की इस कोशिश में वो अकेले नहीं हैं, बल्कि उनका साथ दे रही हैं, उनकी करीबी दोस्त नीति गोयल, जिनके साथ सोनू अपनी कोशिश को असली जामा दे पा रहे हैं।

चलिए विस्तार से जानते हैं सोनू की इस खास दोस्त के बारे में..

Recommended Video

Sonu Sood के साथ ये महिला आखिर है कौन ? , कर रही है मजदूरों की मदद | वनइंडिया हिंदी
सोनू और नीति दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं

सोनू और नीति दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं

दरअसल सोनू और नीति दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं और दोनों बचपन के साथी हैं, दोनों के परिवार के बीच भी मित्रता है,नीति की शिक्षा चंडीगढ़ के कार्मेल कॉन्‍वेंट स्कूल से हुई है तो वहीं इस वक्त मुंबई स्थित 4 रेस्टोरेंट कैबा, मद्राय डायरीज, ओस्ताद और नोम नोम बंद्रा की मालिक हैं, उनके पति का नाम प्रणय गोयल हैं और वो बिजनेस मैन हैं, नीति दो बच्चों की मम्मी हैं, उनकी दो बहनें हैं, जिनका नाम राशि और रीना है।

यह पढ़ें: कोरोना से ठीक हो चुकीं जोया मोरानी ने फिर दान किया प्लाज्मा, सोशल मीडिया पर लोगों से की ये अपीलयह पढ़ें: कोरोना से ठीक हो चुकीं जोया मोरानी ने फिर दान किया प्लाज्मा, सोशल मीडिया पर लोगों से की ये अपील

मशहूर उद्योगपति सुबोध गुप्‍ता की बेटी हैं नीति

मशहूर उद्योगपति सुबोध गुप्‍ता की बेटी हैं नीति

नीति के पिता का नाम सुबोध गुप्‍ता था, जो कि देश के टॉप 100 उद्योगपतियों में से एक थे लेकिन साल 2017 में उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी, आपको बता दें कि सोनू सूद और अपनी टीम के साथ कॉर्डिनेट कर लोगों के लिए हर तरह के अरेंजमेंट्स करने वाली नीति इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं, लोग उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

Twitter अकाउंट पर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Twitter अकाउंट पर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अब अपने ट्विटर अकाउंट पर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार! मैं आपका दोस्त सोनू सूद बोल रहा हूं, मेरे प्यार श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें -18001213711 या अपना और पता वॉट्सएप करें। नंबर है- 9321472118. साथ ही यह भी बताएं कि आप कितने लोग हैं और अभी कहां पर हैं और आपको कहां जाना है। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे, हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।'

 केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कही थी ये बात

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कही थी ये बात

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने सोनू सूद की तारीफ की थी उन्होंने ट्वीट किया था कि अपने साथी कलाकार के तौर पर मैं तुम्हें दो दशकों से जानती हूं सोनू, एक एक्टर के तौर पर तुम्हारा सामने आना मैंने सेलिब्रेट किया है लेकिन आज के इन मुश्किल हालातों में जो दया तुमने दिखाई है उसने मुझे गर्व करने का मौका दिया है, जररूतमंदों की मदद का शुक्रिया। स्मृति के ट्वीट पर एक्टर रवि किशन ने भी सहमति जताई थी और सोनू की तारीफ करते हुए लिखा-यही सब याद रहता है दुनिया में।

यह पढ़ें: करण जौहर के घर में काम करने वाले दो लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, फिल्ममेकर ने Twitter पर लिखी ये बा

Comments
English summary
Meet Sonu Sood's Close Friend Neeti Goel, who is Arranging Buses And Food For Migrants.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X