क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेरठ: उस दिन रेस्टोरेंट में क्या-क्या हुआ? सुनिए, दरोगा के साथ मौजूद महिला वकील की जुबानी

इस मामले में दरोगा के साथ मौजूद महिला वकील ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है। महिला वकील ने बताया कि उस दिन आखिर हुआ क्या था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी के मेरठ शहर में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा की पिटाई के मामले में आरोपी रेस्टोरेंट संचालक भाजपा पार्षद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक महिला वकील के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए दरोगा का किसी बात पर विवाद हो गया और रेस्टोरेंट संचालक जोकि भाजपा का पार्षद भी है, ने दरोगा को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। अब इस मामले में दरोगा के साथ मौजूद महिला वकील ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है। महिला वकील ने बताया कि उस दिन आखिर हुआ क्या था।

'मैं नशे की हालत में नहीं थी, मेरे साथ बदतमीजी की'

'मैं नशे की हालत में नहीं थी, मेरे साथ बदतमीजी की'

मीडिया से बात करते हुए दरोगा के साथ उस दिन मौजूद महिला वकील ने बताया, 'मैं परतापुर थाने में दर्ज एक मुकदमे की पैरवी कर रहा हूं, जिसके विवेचक सब इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह पंवार हैं। मैं उसी केस के सिलसिले में उनसे मिलने गई थी। इसी दौरान हम दोनों उस रेस्टोरेंट में खाना खाने चले गए। खाने को लेकर रेस्टोरेंट के वेटर से हमारा विवाद हो गया, जिसने अभद्र भाषा में हमसे बात की। तभी रेस्टोरेंट का मालिक वहां आया और उसने मेरे साथ मौजूद दरोगा से मार-पिटाई शुरू कर दी। मेरे साथ भी बदतमीजी की गई और मेरा फोन व कीमती सामान छीन लिया गया। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैं नशे की हालत में थी, लेकिन मेरी मेडिकल रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया है।'

ये भी पढ़ें- अमृतसर में 'मौत के ट्रैक' पर 'रावण' बना मसीहा, अपनी जान देकर बचाई कई जिंदगियांये भी पढ़ें- अमृतसर में 'मौत के ट्रैक' पर 'रावण' बना मसीहा, अपनी जान देकर बचाई कई जिंदगियां

भाजपा पार्षद ने की दरोगा की पिटाई

भाजपा पार्षद ने की दरोगा की पिटाई

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक रेस्टोरेंट के अंदर वर्दी में मौजूद एक दरोगा को एक व्यक्ति बुरी तरह थप्पड़ों से पीट रहा था। दरोगा के साथ एक महिला भी वीडियो में नजर आ रही थी। पिटाई करने वाला युवक मुनीश कुमार, रेस्टोरेंट मालिक है और मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 40 से भाजपा के पार्षद है, जबकि दरोगा के साथ मौजूद महिला पेशे से वकील है। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि महिला वकील किसी बात पर प्लेटें फेंक रही है, जिसके बाद रेस्टोरेंट मालिक ने दरोगा की पिटाई शुरू कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आरोप है कि विवाद के बीच जब दरोगा के साथ आई महिला वकील ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो रेस्टोरेंट मालिक और पार्षद ने उससे भी मारपीट की। वहीं, इस मामले में भाजपा नेता का आरोप है कि महिला और दरोगा उनके रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पी रहे थे और इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि महिला वकील ने शराब पीने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट मालिक झूठ बोल रहा है। मेरठ पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी रेस्टोरेंट मालिक को जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वो केस की जांच कर रही है। मामले में रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-विवेक तिवारी मर्डर केस में नया मोड़, सामने आया प्रशांत चौधरी का एक और शिकार, बनेगा गवाह!ये भी पढ़ें-विवेक तिवारी मर्डर केस में नया मोड़, सामने आया प्रशांत चौधरी का एक और शिकार, बनेगा गवाह!

मनीष पंवार को छुड़ाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

मनीष पंवार को छुड़ाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

वहीं, पुलिस की कार्रवाई के विरोध में और गिरफ्तार पार्षद मनीष पंवार को छुड़ाने के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर जमकर हंगामा किया। थाने के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी रोकी और उसमें बैठे भाजपा पार्षद को जबरन पुलिस कस्टडी से छुड़ाने लगे। इस दौरान एक भाजपा नेता ने पुलिस जीप की चाबी भी निकाल ली। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया। पुलिस को मनीश पंवार को गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Comments
English summary
Meerut: Woman Lawyer Reveals Big Disclosure in UP Police Sub Inspector Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X