क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा विधायक संगीत सोम को 'गुमशुदा' बताने वाले तीन गिरफ्तार

यूपी की सरधना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम को लेकर सोशल मीडिया पर 'गुमशुदा की तलाश' पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी की सरधना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम को लेकर सोशल मीडिया पर 'गुमशुदा की तलाश' पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, सरधना में 17 अगस्त को 6 लोगों ने एक 14 साल की नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसे जला दिया था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ काफी विरोध जताया गया था। इसी मामले को लेकर कुछ लोगों ने स्थानीय विधायक संगीत सोम के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

संगीत सोम के बारे में डाली ये पोस्ट

संगीत सोम के बारे में डाली ये पोस्ट

सरधना की घटना के बाद कुछ लोगों ने वॉट्सएप और फेसबुक पर एक पोस्ट डाली, जिसका शीर्षक था- 'गुमशुदा की तलाश।' इस पोस्ट में लिखा गया था, 'संगीत सोम 15 अगस्त से लापता हैं। सरधना की घटना को लेकर आपसे कोई कुछ नहीं कहेगा। इस मामले को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पीड़िता आपकी बेटी नहीं थी। आप समाज के लिए एक कलंक हैं और वोट हासिल करना ही आपकी पहली चिंता है। कोई भी आपकी छाती को नहीं नापेगा।'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सेवादल ने किया संघ का गुणगान, कहा- आजादी की लड़ाई में संगठन ने लिया था हिस्‍साये भी पढ़ें- कांग्रेस सेवादल ने किया संघ का गुणगान, कहा- आजादी की लड़ाई में संगठन ने लिया था हिस्‍सा

भाजपा नेता विनोद जैन ने दर्ज कराई FIR

भाजपा नेता विनोद जैन ने दर्ज कराई FIR

इसी पोस्ट में आगे लिखा गया कि जो भी कोई भाजपा विधायक संगीत सोम के बारे में सूचना देगा, उसे 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस पोस्ट को सरधना के रहने वाले एजाज खत्री ने व्यापारियों के एक वॉटसएप ग्रुप में शेयर किया। इस ग्रुप में मेरठ के कई स्थानीय भाजपा नेता भी जुड़े हुए थे। ग्रुप से जुड़े एक मेंबर ने भाजपा नेता विनोद जैन को इस पोस्ट के बारे में बताया और इसके बाद विनोद जैन ने मामले को लेकर सरधना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

मेरी छवि खराब करने की कोशिश: संगीत सोम

मेरी छवि खराब करने की कोशिश: संगीत सोम

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद आईटी एक्ट के तहत एजाज और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सरधना पुलिस थाने के इंचार्ज दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपियों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा विधायक संगीत सोम का कहना है कि विपक्षी दल उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता और मैं खुद भी पीड़िता की हालत को लेकर चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 2019 के चुनाव से पहले RSS और AAP का सर्वे, सामने आई बड़ी बातये भी पढ़ें- दिल्ली में 2019 के चुनाव से पहले RSS और AAP का सर्वे, सामने आई बड़ी बात

Comments
English summary
Meerut: Police Arrested Three People for Post Against Sangeet Som.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X