क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेदांता अस्पताल ने कहा- FIR दर्ज कराने वाला है ब्लैकमेलर, महिला के वायरल वीडियो पर भी दी सफाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में मरीज के साथ खराब बर्ताव और बिना कारण बताए बहुत ज्यादा पैसा मांगे जाने के एक महिला के आरोपों पर अस्पताल प्रबंधन ने जवाब दिया है। महिला ने वीडियो बनाकर अस्पताल में इलाज के नाम पर खुली लूट होने और कुछ भी टेस्ट कराने के नाम पर लाखों रुपए मांगने की बात कही है। इस पर मेदांता गुरुग्राम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एके दुबे ने कहा है कि उनकी बातों में सच्चाई नहीं है। इसके अलावा जमीन घोटाले के मामले में भी अस्पताल ने अपना पक्ष रखा है।

Recommended Video

Gurugram के Medanta Hospital पर गंभीर आरोप, अब Medical Superintendent ने दी सफाई | वनइंडिया हिंदी
िीुवलपसर

क्या हैं महिला के आरोप
महिला ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मेदांता एक बड़ा अस्पताल है लेकिन जिस तरह के हालात का सामना उन्हें वहां करना पड़ा, वो भयावह है। उन्होंने बताया है कि उनके बेटे को थैले‍सीमिया बीमारी है। जिसके चलते उसे हर महीने ब्लड चढ़ाना होता है। वो बताती हैं कि कोई भी अस्पताल एक दिन के लिए रूम देने को तैयार नहीं था, आखिरकार मेदांता में उन्हें रूम मिल गया। मेदांता में बेटे के जाने के बाद हमें 2 लाख रुपए देने को कहा गया। इस पर मैंने कहा कि जो प्रोसिजर है उसके तीन हजार रुपए बताए गए हैं और रूम का चार्ज है। ऐसे में 2 लाख रुपए किसलिए। इस पर उन्होंने कहा कि वो ब्लड चढ़ाने का प्रोसिजर रोक देंगे।

कोविड-19 के इलाज के लिए दिल्ली के किन अस्पतालों में कितने बेडकोविड-19 के इलाज के लिए दिल्ली के किन अस्पतालों में कितने बेड

महिला ने वीडियो में कहा है कि मुझसे किसी सब्जी मंडी की तरह मोलभाव हुआ और आखिर में 25 हजार में वो मान गए। उनका कहना है कि मेरा बेटा रूम में अकेला पड़ा रहा, कोई डॉक्टर, नर्स उसके पास तक नहीं गया। जबकि कोरोना टेस्ट पहले हो चुका था। बिना डॉक्टर के ही ब्लड़ चढ़ाया गया फिर आधा प्रोसिजर करके रोक दिया गया। रात भर हमें परेशान किया गया। इसके बाद जब डिस्चार्ज किए जाने की बारी आई तो फिर मोलभाव शुरू कर दिया गया। तमाम तरह के सवाल पूछे गए। महिला का कहना है कि जब वो बुरी तरह से लड़ीं और रोईं तब जाके उनके बेटे को डिस्चार्ज किया गया।

medanta

डॉक्टरों ने ये दिया जवाब
मेदांता गुरुग्राम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एके दुबे ने इस वीडियो के जवाब में कहा है कि महिला ने जो वीडियो में कहा है, उसमें सच्चाई नहीं है। महिला ने दो लाख रुपए मांगे जाने की बात कही है, जो कि गलत है। हमने मरीज को देखा और बताया कि उसे एनीमिया है। डॉक्टरों ने उनको अच्छे से देखा है। जिन टेस्ट को कहा गया, महिला ने मना कर दिया। मरीज की हालत को देखते हुए दो यूनिट दो बार दिए गए। मरीज का कुल बिल ही 30 हजार है। जिसमें 16 हजार रूम रेंट था। तो जो बातें कही गई हैं। उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

'FIR करवाने वाले पर वसूली का आरोप'
वहीं हाल में गुरुग्राम पुलिस ने मेदांता अस्पताल के मालिक नरेश त्रेहान समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। शिकायतकर्ता रमन शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि साल 2004 में हरियाणा सरकार ने गुरूग्राम के सेक्टर 38 में 53 एकड़ की जमीन मेडीसिटी प्रोजेक्ट के लिए ली थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस मामले में भी अस्पताल प्रशासन ने विस्तार से सफाई दी है। साथ ही अस्पताल ने एफआईआर करवाने वाले शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मेदांता ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं। ऐसा सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए किया गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक FIR करवाने वाला शख्स रमन शर्मा खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताता है, लेकिन 2015 में उस पर जबरन वसूली का एक मामला दर्ज था। अस्पताल के मुताबिक रमन पर दिल्ली स्थित कोर्ट में भी दो मामले चल रहे हैं। अस्पताल के मुताबिक सारी प्रक्रिया नियमानुसार की गई थी।

पढ़ें, मामले पर मेदांता अस्पताल का पूरा बयान-

Comments
English summary
medanta hospital over viral video looting and fraud allegation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X