क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो भारतीयों की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय ने पाक को कही दो टूक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जिस तरह से दो भारतीयों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है, उसपर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमने हाल ही में यह रिपोर्ट देखी है कि दो भारतीय जो गलती से सीमा पार करके 2016-17 को पाकिस्तान चले गए थे, उनके बारे में हमने पाकिस्तान के अधिकारियों को पहले ही जानकारी दे दी थी और काउंसलर एक्सेस की मांग की थी। उसके बाद से हमे इस बारे में पाक की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। लेकिन जिस तरह से अचानक दोनों की गिरफ्तारी की गई, यह चौंकाने वाली खबर है। रवीश कुमार ने कि पाकिस्तान इस मामले में झूठा प्रचार ना करे।

ravish kumar

रवीश कुमार ने कहा कि हमे उम्मीद है कि ये दोनों भारतीय नागरिक पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे। हमने पाकिस्तान की सरकार से संपर्क किया है और उनसे अपील की है कि इस मामले में तत्काल काउंसल एक्सेस दिया जाए। बता दें कि दोनों ही भारतीय नागरिक तकरीबन दो वर्ष पहले गलती से सीमा पार करके पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जिसके बाद हाल ही में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं रवीश कुमार ने इस बात की भी जानकारी दी कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर कोलकाता के दौरे पर आ रही हैं। हमे लगता है कि भारत में खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का उद्घाटन भारत के करीबी मित्र करें, यह काफी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भी समस्या सामने आई है कि कुछ लोगों को पासपोर्ट हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे पास तीन पासपोर्ट ऑफिस, पांच पासपोर्ट सेवा केंद्र और 6 पासपोर्ट ऑफिस सेवा केंद्र पंजाब में हैं। हम डेरा बाबा नानक में 1 पीओपीएसके खोल रहे हैं साथ ही 6 पासपोर्ट कैंप खोलने जा रहे हैं।

इसे भी पढे़ें- कश्मीर पर लगी पाबंदी को लेकर हर सवाल का जवाब देना होगा: SCइसे भी पढे़ें- कश्मीर पर लगी पाबंदी को लेकर हर सवाल का जवाब देना होगा: SC

Comments
English summary
MEA says we have informed Pakistan officials about 2 indians their arrest is shocking.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X