क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेश मंत्रालय जसपाल अटवाल को मिले वीजा पर मांगेगा जानकारी, कनाडा के पीएम ने बताया एक गंभीर मुद्दा

विदेश मंत्रालय की ओर से खालिस्‍तानी आतंकी जसपाल अटवाल के भारत आने पर उपजे विवाद को लेकर बयान दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि कैसे अटवाल को वीजा मिला और कैसे वह भारत आया लेकिन निश्चिचत तौर पर इसका पता लगाया जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्रालय की ओर से खालिस्‍तानी आतंकी जसपाल अटवाल के भारत आने पर उपजे विवाद को लेकर बयान दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि कैसे अटवाल को वीजा मिला और कैसे वह भारत आया लेकिन निश्चिचत तौर पर इसका पता लगाया जाएगा। आपको बता दें कि 19 फरवरी को मुंबई में कनैडियन प्राइम मिनिस्‍टर जस्टिन ट्रूडो के सम्‍मान में एक डिनर आयोजित किया गया था। इस डिनर में आतंकी अटवाल भी मौजूद था। अटवाल आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का सदस्‍य और 1986 में पंजाब सरकार में एक मंत्री की हत्‍या का दोषी भी है।

jaspal-atwal

पीएम ने बताया एक गंभीर मुद्दा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा, 'वीजा के बारे में अभी कुछ नहीं पता कि कैसे अटवाल को यह हासिल हुआ लेकिन कनाडा में मौजूद भारतीय उच्‍चायोग की ओर से इस बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी।' रवीश कुमार के मुताबिक इस विवाद के दो पक्ष हैं। कनाडा की ओर से पहले ही इस डिनर कार्यक्रम और अटवाल को दिए गए इनवाइट को रद्द कर दिया गया है। वहीं उसे वीजा कैसे मिला इस बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। इस बारे में जरूर जानकारी मांगी जाएगी। वहीं कनाडा के सांसद रणदीप एस सराई ने अटवाल को डिनर में इनवाइट करने की जिम्‍मेदारी ली है। उन्‍होंने कहा है कि मुंबई में पीएम के रिसेप्‍शन के लिए जो डिनर आयोजित हुआ था, उसके लिए उन्‍होंने ही अटवाल को इनवाइट किया था। सराई ने इस इनविटेशन के लिए माफी मांगी है। वहीं इस पूरे मसले पर कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो की ओर से भी बयान दिया गया है। उन्‍होंने है कि निश्चित तौर पर यह एक गंभीर मसला है। जैसे ही हमें इस बारे में जानकारी मिली हमने तुरंत ही अटवाल का इनवाइट कैंसिल कर दिया।

English summary
MEA says e will ascertain information how convicted Khalistani terrorist Jaspal Atwal got Indian Visa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X