क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रणब मुखर्जी, आडवाणी के साथ इस लिस्ट से जुड़ा विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली- गुजरात में जब भी राज्यसभा का चुनाव होता है, उसकी अपनी ही अहमियत होती है। क्योंकि, गुजरात देश के कई दिग्गज राजनीतिज्ञों को राज्यसभा के माध्यम से संसद पहुंचाने वाले राज्य की पहचान रखता है। देश के उप प्रधानमंत्री से लेकर विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और कई मुख्यमंत्रियों से लेकर राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष तक को इस राज्य ने राज्यसभा में जाने का मौका दिया है। इस बार भी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को गुजरात से ही राज्यसभा के लिए बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले भी दो विदेश मंत्रियों को गुजरात से ही राज्यसभा में जाने का मौका मिल चुका है।

इन विदेश मंत्रियों को भी गुजरात से मिला मौका

इन विदेश मंत्रियों को भी गुजरात से मिला मौका

मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर से पहले पूर्व विदेश मंत्री माधव सिंह सोलंकी और पी शिवशंकर भी गुजरात से राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधव सिंह सोलंकी 1988 से 2000 तक गुजरात से राज्यसभा के एमपी थे। वे चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे। कांग्रेस नेता पी शिवशंकर ने तो विदेश मंत्रालय के अलावा कानून और पेट्रोलियम मंत्रालयों का भी जिम्मा संभाला था।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी मिला मौका

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी मिला मौका

गुजरात से राज्यसभा पहुंचने वाले दिग्गज राजनेताओं में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शामिल हैं। उन्होंने 1981 से 1987 तक राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान वे राज्यसभा में सदन के नेता भी रहे। राज्यसभा का सांसद रहते हुए ही उन्होंने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली।

इसे भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू को एक और झटका, बीजेपी में शामिल हुए अंबिका कृष्णाइसे भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू को एक और झटका, बीजेपी में शामिल हुए अंबिका कृष्णा

आडवाणी गुजरात से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं

आडवाणी गुजरात से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं

बीजेपी के बुजुर्ग नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी गुजरात से राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं। वैसे उनकी पहचान गांधीनगर के लोकसभा सांसद के रूप में रही है। लेकिन, 1976 में वे भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के तौर पर गुजरात से राज्यसभा के लिए भी निर्वाचित हुए थे। तब उन्हें मोरारजी देसाई सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा मिला था।

बीजेपी के इन दिग्गजों ने भी किया गुजरात का प्रतिनिधित्व

बीजेपी के इन दिग्गजों ने भी किया गुजरात का प्रतिनिधित्व

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी 2000 से 2018 तक लगातार तीन बार गुजरात से राज्यसभा का प्रतिनिधित्व किया। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस बार गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव जीतने तक गुजरात से ही राज्यसभा सांसद थे। इसी तरह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इस लोकसभा चुनाव से पहले तक गुजरात से ही राज्यसभा सांसद थीं। इसबार उन्होंने अमेठी में राहुल गांधी को लोकसभा का चुनाव हराया है। अमित शाह और स्मृति ईरानी के इस्तीफे की वजह से ही गुजरात में राज्यसभा का चुनाव हो रहा है, जिसमें एस जयशंकर को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी के एक और पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने भी 1996 में गुजरात से ही राज्यसभा का प्रतिनिधित्व किया था।

इसे भी पढ़ें- सपा के कोर वोटर को हड़पने के लिए मायावती ने तोड़ा गठबंधन? समझिए कैसेइसे भी पढ़ें- सपा के कोर वोटर को हड़पने के लिए मायावती ने तोड़ा गठबंधन? समझिए कैसे

Comments
English summary
MEA s jaishankar's name will included in this list with pranab, Adwani,Jaitly,Amit Shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X