क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस के समंदर में दो जहाजों में लगी आग, घटना पर विदेश मंत्रालय ने दिया बयान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। रूस में दो जहाजों में लगी आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। रूस से क्रीमिया को अलग करने वाजले क्रेच स्‍ट्रेट में यह हादसा हुआ है और बताया जा रहा है कि जहाज का क्रू भारतीय था। जहाज पर 15 भारतीयों के अलावा टर्की और लीबिया के नागरिक शामिल थे। हादसा रूस की समुद्री सीमा में सोमवार को हुआ है। इस हादसे में प्रभावित भारतीयों के बारे में विदेश मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। दोनों जहाजों पर तंजानिया के झंडे लगे हुए थे। एक जहाज पर लिक्विड नैचुरल गैस यानी एलएनजी थी तो दूसरा ऑयल टैंकर था। हादसा उस समय हुआ जब दोनों जहाज फ्यूल ट्रांसफर कर रहे थे।

russia-ship-100

दूतावास बनाए हुए है संपर्क

विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दी जा रही थी जिसमें हादसे में भारतीयों के प्रभावित होने की बातें आ रही थीं। विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में रशियन मैरीटाइम एजेंसी का हवाला देते हुए आंकड़े जारी किए हैं। इसमें बताया गया कि 10 नाविकों की मौत हो चुकी है, 12 को बचा लिया गया है और नौ अभी तक लापता हैं। मॉस्‍को में भारतीय दूतावास लगातार रूस की एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए हुए है। दूतावास भारतीय नागरिकों के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी हासिल करने के प्रयास कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि एजेंसियों की ओर से सभी जरूरी मदद का वादा भी किया गया है।

कुछ लोगों ने लगाई समंदर में छलांग

रूस के न्‍यूज चैनल रशिया टुडे या आरटी की ओर से बताया गया है कि इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं न्‍यूज एजेंसी इतर ताास की ओर से जानकारी दी गई है कि जो दो जहाज हादसे का शिकार हुए हैं उनमें से एक नाम कैंडी और दूसरे का नाम माइस्‍ट्रो था। कैंडी में क्रू के 17 मेंबर्स थे तो माइस्‍ट्रो में कुल 15 लोग सवार थे। कैंडी में टर्की के नौ और भारत के आठ नागरिक थे तो वहीं माइस्‍ट्रो में सात टर्की के, सात भारत के और लीबिया का इंटर्न सवार था। सूत्रों के मुताबिक‍ एक जहाज में ब्‍लास्‍ट हुआ और फिर आग दूसरे जहाज में भी फैल गई। मौसम के हालात भी यहां पर राहत और बचाव कार्य में बाधा डाल रहे हैं। क्रेच स्‍ट्रेट रूस और क्रीमिया दोनों के लिए ही काफी रणनीतिक अहमियत रखता है। यह यूक्रेन के लिए एक अहम आर्थिक क्षेत्र है जहां से काले सागर के लिए जहाज रवाना होते हैं।

English summary
MEA on Indian nationals affected in ship accident in Kerch Strait in Russia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X